प्र उपसर्ग से शब्द, अर्थ और वाक्य प्रयोग

1 minute read
प्र उपसर्ग से शब्द

प्र एक संस्कृत भाषा का शब्द है जिसका अर्थ होता है यश, अधिक। हिंदी भाषा में कई ऐसे शब्द हैं जिनके आगे प्र उपसर्ग लगाकर उन्हें एक नया रूप और नया अर्थ प्रदान करता हैं।

उपसर्ग किसे कहते है?

शब्दांश या अव्यय जो किसी शब्द के पहले आकर उसका विशेष अर्थ बनाते हैं, उन्हें उपसर्ग कहा जाता है। उपसर्ग = उप (समीप) + सर्ग (सृष्टि करना) का अर्थ है- किसी शब्द के साथ जुड़कर नया शब्द बनाना। 

प्र उपसर्ग से शब्द

प्र उपसर्ग से शब्द की सूची नीचे दी गई है:

  • प्रकार
  • प्रवाह
  • प्रचार
  • प्रहार
  • प्रयोग
  • प्रताप
  • प्रबल
  • प्रपौत्र
  • प्रस्थान
  • प्रकृति
  • प्रमुख
  • प्रदान
  • प्रचार
  • प्रसार
  • प्रहार
  • प्रयत्न
  • प्रकट
  • प्रगति
  • प्रपंच
  • प्रलाप
  • प्रकोप
  • प्रभंजन
  • प्रयोजक
  • प्रक्रिया
  • प्रवाह
  • प्रख्यात
  • प्रकाश

प्र उपसर्ग से बनने बाले शब्दों का अर्थ

प्र उपसर्ग से बनने बाले शब्दों के अर्थ नीचे दिए गए हैं:

  • प्रसार- प्रसार का अर्थ है फैलना, विस्तार होना। सभी नेता चुनाव के प्रचार में लगे हैं।
  • प्रयोग- प्रयोग का अर्थ होता है काम में लेना, उपयोग में लेना।
  • प्रबल- प्रबल का अर्थ होता है शक्तिशाली, बलवान, जिसके अंदर बहुत अधिक बल हो।
  • प्रभाव- प्रभाव का अर्थ होता है दूसरों पर पड़ने वाला हमारा प्रभाव, हमारा दबाव, दूसरों पर पड़ने वाले हमारे गुण जो उसे आगे बढ़ने की ओर प्रेरित करते हैं।
  • प्रस्थान- प्रस्थान का अर्थ होता है एक स्थान से दूसरे स्थान की ओर जाना, चलना, गमन करना, मार्ग।

प्र उपसर्ग से बनने बाले शब्दों का वाक्य प्रयोग

प्र उपसर्ग से बनने बाले शब्दों का वाक्य प्रयोग नीचे दिया गया है:

  • क्या तुम मुझे अपना प्रकार दोगे।
  • सभी नेता चुनाव के प्रचार में लगे हैं।
  • हम सब कल सुबह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
  • बढ़ते प्रदुषण से प्रकृति को नुकसान हो रहा है।
  • हमे हार नहीं माननी चाहिए और लगातार प्रयत्न करते रहना चाहिए।

FAQ

प्र उपसर्ग से कौन सा शब्द नहीं बना है?

प्रत्यक्ष ऐसा शब्द है जिसमें ‘प्र’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं होता है।

प्र उपसर्ग के योग से कौन सा शब्द बनेगा?

प्र उपसर्ग के प्रयोग से प्र + हार = प्रहार, प्र + कृति + प्रकृति, प्र + दान = प्रदान जैसे शब्द बनेंगे।

उपसर्ग के 4 प्रकार कौन से हैं?

उपसर्ग 4 प्रकार के होते हैं- हिंदी, संस्कृत, उर्दू, अंग्रेजी।

उम्मीद है प्र उपसर्ग से शब्द आपके लिए फायदेमंद होंगे। ऐसे ही अन्य उपसर्ग के बारे में पढ़ने के Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*