Ma Se Shabd : म से शब्द, वाक्य, चित्र, वर्कशीट और कहानी  

1 minute read
Ma Se Shabd

प्यारे बच्चों, आज हम सीखने वाले हैं- म से शब्द जो हिंदी शब्दों को और भी खास बनाते हैं। म अक्षर (Ma Se Shabd) हमारे हिंदी व्याकरण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसे सीखने से हम न केवल हिंदी को बेहतर समझते हैं, बल्कि हमारी भाषा की समझ भी और गहरी होती है। ये शब्द सीखना बहुत आसान है और आप इन्हें आसानी से याद कर सकते हैं। जिन भी विद्यार्थियों को म अक्षर के 2 अक्षरों, 3 अक्षरों, 4 अक्षरों तथा 5 अक्षरों के शब्दों को लिखने में समस्या हो रही है। वह इस लेख में, नीचे बहुत सारे म अक्षर से शुरू होने वाले शब्दों को (Ma Se Shabd) देख सकते हैं।

म से दो अक्षर वाले शब्द

म से दो अक्षर वाले शब्द (Ma Se Shabd) इस प्रकार हैं:- 

मनमठमत 
मयमंत्र मोर
मीठामालामद
मलमरमभ
मघ मईमक्ष
मौसीमयमग
मूलीमेलामाथे
मंदीमृदामूर्ति 

यह भी पढ़ें – आ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, कहानी, चित्र, वर्कशीट और पीडीएफ

म से तीन अक्षर वाले शब्द

म से तीन अक्षर वाले शब्द (Ma Se Shabd) इस प्रकार हैं:- 

मंगलमटरमंथन
मोटरमराठीमूहर्त
मुंबईमाहौलमटर
मौजूदमिलनमातम
माखनमालिकमिलिट्री
मायकामुखर्जीमदद
मिलनामलिकमोहन
मौलिकमासूममोटापा
मरीजमिनिटमुक्ति
महिलामंजनमिशन
मिलतेमात्रकमिरगी
मामाजीमरीजमसला
मृतिकामंसूबामहान
मुकुटमुंसिफ मिलेगी 
मंदकमापक मगज
मंगायामोरनी महिंद्र 
मिठाई मुझसेमाधुर्य 

यह भी पढ़ें- 600+ आ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, कहानी, चित्र, वर्कशीट और पीडीएफ

म से चार अक्षर वाले शब्द

म से चार अक्षर वाले शब्द (Ma Se Shabd) इस प्रकार हैं:- 

मंत्रालयमहाराजमजबूर
माइकलमानसिकमातरम
महाराजमहामारीमुस्लिम
मक्कड़मंगेतरमांसपेशी
मजदुरमनचाहामहाराष्ट्र
मालामालमोबाइलमिलियन
मुश्किलमूंगफलीमस्जिद
मलमलमख़मलीमखौलिया
मकतूलमाधवनमानवता
मुकलावामहामंत्रीमहापौर
मजदूरीमातृभाषा मांसाहारी
मज़बूरी महाद्वीपमुजावर
महत्वमुकद्दरमारवाड़ी
मकबरामहारथीमाफीनामा

यह भी पढ़ें- ऊ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, कहानी, चित्र, वर्कशीट और पीडीएफ

म से पांच अक्षर वाले शब्द

म से पांच अक्षर वाले शब्द (Ma Se Shabd) इस प्रकार हैं:- 

मोमबत्तीमनोरंजनमहासागर
मक्खीचूसमछुआरिन मक्खनबाज़ 
मचमचानामच्छरदानीमंगलवार
मृगतृष्णामहापुरुषमार्गदर्शक
मधुमक्खी मनपसंद मूल्यांकन
महासचिवमहाभियोगमहानायक 
मितव्ययीमुस्कुराएमंगलसूत्र

म से छ अक्षर वाले शब्द

म से छ अक्षर वाले शब्द (Ma Se Shabd) इस प्रकार हैं:- 

मृगतृष्णामहानिदेशकमहाभिनिष्क्रमण
मार्गदर्शकमहाअधिवक्ता महाभियोग
महानायक मृतोपजीवीमहाविद्यालय 
माइकोराइजामगरमच्छ मान्यताओं

यह भी पढ़ें – इ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, चित्र और वर्कशीट

अन्य 50+ Ma Se Shabd

यहां म से शब्द (Ma Se Shabd) दिए गए हैं जिन्हें पढ़ने का आप अभ्यास कर सकते हैं:-

मन मातामद
मठमालामेज
मंत्र मौसीमई
मासूममटरमंगल
मचायामाहौलमामला
मासूममोटरमशरूम
मददमंथनमिशन
मराठीमिलनामूंगफली
मनचाहामंगेतरमजदुर
महाराष्ट्रमहाराजमलमल
मंत्रालयमाधवनमकरंद
मस्जिदमहागौरीमाताएँ 
माफीनामामलयालीमृगतृष्णा
मौसीमूंगफलीमिट्टी
मृद्भांडमुआवजामिस्त्री
मंगवायामार्गदर्शकमृदा
महापौरमामाजीमातृभाषा
मानवविज्ञानीमहापरिवर्तनमाइटोकांड्रिया 
महाभिनिष्क्रमणमायका मेहनत
मांसाहारी मूलधन मंदक

यह भी पढ़ें – उ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, कहानी, चित्र, वर्कशीट और पीडीएफ

म से बनने वाले वाक्य

म से बनने वाले कुछ आसान वाक्य इस प्रकार हैं:-

  • मैदान बहुत बड़ा है। 
  • मछली पानी में तैरती है। 
  • मक्खी उड़ा दो। 
  • मैं कल आऊंगा। 
  • मशीन चल रही है। 
  • मैं पढ़ाई कर रहा हूँ। 
  • मकड़ी बड़ा सा जाला बुन रही है। 
  • माली प्रतिदिन फूलों को पानी देता है। 
  • मोहन क्रिकेट मैच देख रहा है। 
  • मधुमक्खी फूलों से शहद निकालती है।
  • मनोज मोटरसाइकिल चला रहा है। 
  • मौसम बहुत अच्छा हो रहा है। 
  • मास्टर ने सुनील को एक काम दिया है। 
  • ममता की माता ने बहुत स्वादिष्ट भोजन बनाया है। 
  • मंच पर नाटक हो रहा है।
  • मोर जंगल में नाच रहा है। 
  • मैंने कल दूध नहीं पिया। 

म अक्षर से कहानी

मनोज प्रतिदिन अपने घर की खिड़की से एक बस को आते देखता था। दोपहर को बस अपने तय समय पर आकर मनोज के घर से कुछ दूर पर खड़ी हो जाती थी जिससे बहुत से लोग उतरा करते थे। एक दिन मनोज को भी उस बस मैं बैठने की इच्छा हुई कि आखिर ये बस जाती कहाँ है। फिर जब अगली सुबह वह उस बस में बैठा तो कंडकटर ने मनोज से पूछा की तुम्हें कहाँ जाना है? 

ये सवाल सुनकर मनोज कुछ देर सोचने लगा और कुछ देर बाद कहा। ये बस आखिर कहाँ जाती है? बस कंडकटर ने कहा शहर की तरफ। अच्छा। तो क्या मैं जा सकता हूँ? यह सुनकर बस कंडकटर ने मनोज को ड्राइवर के पास बैठा दिया और मनोज बस की छोटी सी खिड़की से बाहर की ओर देखने लगा। उसे दूर तक फैले हुए खेत, बड़ी बड़ी इमारतें और लोगों को देख कर अच्छा लग था था। फिर दोपहर होते ही बस तय समय पर शहर का चक्कर लगाकर मनोज के घर के पास आकर रुक गई। फिर मनोज बस से उतर कर घर चला गया और अपने बिस्तर पर जाकर सो गया। 

म अक्षर वाले शब्दों का अभ्यास करने के लिए वर्कशीट

Ma Se Shabd चित्र सहित

म से शब्द चित्र (Ma Se Shabd) सहित इस प्रकार हैं:–

आशा है कि आप म से शब्द (Ma Se Shabd) सीख गए होंगे। ऐसे ही किड्स लर्निंग से जुड़े अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*