काँटा दूर होना मुहावरे का अर्थ (Kanta Door Hona Muhavare Ka Arth) चिंता, परेशानी या बाधा का समाप्त हो जाना। जब कोई व्यक्ति किसी समस्या या तनाव से मुक्त हो जाता है या उसे राहत महसूस होती है, तो उस स्थिति को हम कहते हैं काँटा दूर होना। इस ब्लाॅग में आप इस मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ
काँटा दूर होना मुहावरे का अर्थ क्या है?
काँटा दूर होना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Kanta Door Hona Muhavare Ka Arth) ‘चिंता, परेशानी या बाधा का समाप्त हो जाना’ होता है।
काँटा दूर होना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
काँटा दूर होना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग (Kanta Door Hona Muhavare Ka Arth) इस प्रकार है –
- बैंक का कर्जा सिर से उतरते ही वैभव के दिल का काँटा दूर हो गया।
- परीक्षा खत्म होते ही शुभम और उसके साथियों के दिल का काँटा दूर हुआ और उन्होंने राहत की सांस ली।
- पंकज की घर की खोई हुई चाबी जैसे ही मिल गई, वैसे ही मानों उसके मन का काँटा दूर हो गया।
- अपने बेटे को कलाकार बनता देखकर रामबहादुर के मन का काँटा दूर हो गया।
- कोर्ट का फैसला जैसे ही राकेश के हक में आया वैसे ही उसके जीवन का सबसे बड़ा काँटा दूर हो गया।
यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको काँटा दूर होना मुहावरे का अर्थ (Kanta Door Hona Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।