Current Affairs Quiz in Hindi: 24 सितंबर 2024 – ‘विश्व बॉलीवुड दिवस’ आज 

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 24 September 2024

भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 24 सितंबर 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। 

आज के इस क्विज में ‘एक पेड़ मां के नाम’ एप्लिकेशन, 10वां राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र सम्मेलन, वायु प्रदूषण, विश्व मुक्त क्षेत्र संगठन, इंटरनेशनल ट्रेड शो और ऑस्‍कर पुरस्‍कार 2025 से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 24 सितंबर 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. ‘एक पेड़ मां के नाम’ एप्लिकेशन का शुभारंभ किसने किया है?

(A) ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया
(B) चिराग पासवान 
(C) नरेंद्र सिंह तोमर
(D) अनुराग ठाकुर 

2. 10वां राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र सम्मेलन कहाँ शुरू हुआ है?

(A) बेंगलुरु 
(B) चेन्नई  
(C) नई दिल्ली
(D) चंडीगढ़ 

3. दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर उच्चस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता किसने की है?

(A) विवेक गोगिया
(B) डॉ. पी.के. मिश्रा
(C) आलोक रंजन 
(D) अनिरुद्ध झा 

4. विश्व मुक्त क्षेत्र संगठन का 10वां वार्षिक सम्‍मेलन कहाँ शुरू हुआ है?

(A) बीजिंग 
(B) दोदोमा
(C) सेंट पीटर्सबर्ग
(D) दुबई 

5. उत्तर प्रदेश में इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किसने किया है?

(A) द्रौपदी मुर्मू
(B) जगदीप धनखड़
(C) ओम बिडला
(D) अमित शाह 

6. ऑस्‍कर पुरस्‍कार 2025 के लिए भारत की अधिकारिक प्रविष्टि के रूप में किस फिल्म को चुना गया है?

(A) श्रीकांत
(B) ट्वेल्थ फेल
(C) लापता लेडीज़
(D) महाराजा

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर

1. (A) ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया

केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने 23 सितंबर को ‘एक पेड़ मां के नाम’ एप्लिकेशन का शुभारंभ किया है। यह ऐप व्यक्तिगत संबंध के साथ पर्यावरणीय दायित्व को जोड़ता है, जिससे व्यक्तियों को हरित ग्रह की दिशा में योगदान करने का अवसर मिलता है। 

2. (C) नई दिल्ली  

‘10वां राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र सम्मेलन’ 23 सितंबर को नई दिल्ली में शुरू हुआ है। इस दो दिन के सम्‍मेलन की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला करेंगे। इस सम्मेलन का विषय “सतत और समावेशी विकास प्राप्‍त करने में विधायी निकायों की भूमिका” है।

3. (B) डॉ. पी.के. मिश्रा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव ‘डॉक्‍टर पी.के. मिश्रा’ ने 23 सितंबर को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-NCR में वायु प्रदूषण पर एक उच्च स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की है। 

4. (D) दुबई 

‘विश्व मुक्त क्षेत्र संगठन’ का 10वां वार्षिक सम्‍मेलन 23 सितंबर को दुबई में शुरू हुआ है। यह सम्मेलन 23 से 25 सितंबर तक चलेगा। बता दें कि इस सम्मेलन में 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। 

5. (B) जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में 24 सितंबर को ‘इंटरनेशनल ट्रेड शो’ (UP International Trade Show) के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। इस पांच दिवसीय ट्रेड शो का समापन 29 सितंबर को होगा।

6. (C) लापता लेडीज़

मशहूर फिल्‍म निर्माता ‘किरण राव’ (Kiran Rao) के डायरेक्शन में पिछले साल रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा फिल्‍म ‘लापता लेडीज़’ (Laapataa Ladies) को श्रेष्‍ठ विदेशी फिल्‍म श्रेणी में ऑस्‍कर पुरस्‍कार 2025 के लिए भारत की अधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है। 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 23 सितंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz In Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*