Current Affairs Quiz in Hindi: 24 दिसंबर 2024 – राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस आज 

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 24 December 2024

भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 24 दिसंबर, 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। 

आज के इस क्विज में एयरो इंडिया-2025, 5वीं जूनियर विश्व पेनकैक सिलाट चैंपियनशिप, 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप, अमरीका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप, गणतंत्र दिवस परेड-2025, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और IREDA से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 24 दिसंबर 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. आगामी ‘एयरो इंडिया-2025’ का आयोजन कहां किया जाएगा?

(A) चेन्नई 
(B) बेंगलुरु 
(C) नई दिल्ली 
(D) मुंबई 

2. 5वीं जूनियर विश्व पेनकैक सिलाट चैंपियनशिप में किसने रजत पदक जीता है?

(A) नुसरत फातिमा
(B) हुमा फातिमा 
(C) अनीता सक्सेना 
(D) सिमरन मेहता 

3. 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में किसने स्वर्ण पदक जीता है?

(A) साईराज परदेशी
(B) यश वर्धन
(C) रुद्रांक्ष पाटिल
(D) साहू तुषार माने

4. अमरीका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने किस भारतवंशी को व्हाइट हाउस की नीति का वरिष्‍ठ सलाहकार नियुक्‍त किया है?

(A) जय भट्टाचार्य 
(B) तुलसी गेबार्ड
(C) श्रीराम कृष्‍णन
(D) हरमीत ढिल्लों

5. गणतंत्र दिवस परेड-2025 के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कितनी झांकियों का चयन किया गया है?

(A) 12 
(B) 15 
(C) 19 
(D) 21 

6. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

(A) वी. रामासुब्रमण्यन
(B) प्रियांक कानूनगो
(C) डॉ. बिद्युत रंजन सारंगी
(D) अरुण कुमार मिश्रा 

7. IREDA ने किस राज्य में हरित ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 3,000 करोड़ रुपये की स्‍वीकृति दी है?

(A) नागालैंड 
(B) ओडिशा 
(C) त्रिपुरा 
(D) पश्चिम बंगाल 

उत्तर

1. (B) बेंगलुरु 

कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहांका स्थित वायुसेना स्टेशन पर 10 से 14 फरवरी 2025 तक ‘एयरो इंडिया-2025’ का आयोजन किया जाएगा। यह एयरो इंडिया का 15वां संस्करण होगा।

2. (A) नुसरत फातिमा

भारत की नुसरत फातिमा ने 18 से 22 दिसंबर तक अबू धाबी में आयोजित 5वीं जूनियर विश्व पेनकैक सिलाट चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है। 

3. (D) साहू तुषार माने

भोपाल में 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में साहू तुषार माने ने धनुष श्रीकांत को हराकर 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। बता दें कि यह उनका पहला सीनियर राष्ट्रीय खिताब है। 

4. (C) श्रीराम कृष्‍णन

अमरीका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमरीकी उद्यमी श्रीराम कृष्‍णन (Sriram Krishnan) को कृत्रिम बुद्धिमत्ता-AI पर व्हाइट हाउस की नीति का वरिष्‍ठ सलाहकार नियुक्‍त किया है। 

5. (B) 15 

रक्षा मंत्रालय के अनुसार 15 राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों की झांकियों को गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान कर्तव्‍य पथ पर प्रदर्शन के लिए चुना गया है। इनमें गोवा, गुजरात, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, दादर नगर हवेली और दमन व दीव, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इसके अतिरिक्‍त, केंद्र सरकार के 11 मंत्रालयों और विभागों की झांकियों को भी गणतंत्र दिवस परेड-2025 के लिए चुना गया है। वहीं गणतंत्र दिवस समारोह-2025 के लिए झांकी का विषय ‘स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास’ रखा गया है।

6. (A) वी. रामासुब्रमण्यन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सर्वोच्‍च न्‍यायालय के सेवानिवृत्त न्‍यायाधीश वी. रामासुब्रमण्यन (V. Ramasubramanian) को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। 

7. (B) ओडिशा 

हाल ही में भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (IREDA) ने ओडिशा में हरित ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 3,000 करोड़ रुपये की स्‍वीकृति दी है, जिसमें सौर, जलविद्युत, इथेनॉल और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र शामिल हैं।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*