भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 16 दिसंबर, 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है।
आज के इस क्विज में ट्रिनिटी लाबन कंसर्वेटॉयर ऑफ म्यूजिक एंड डांस, एयर कार्गो हब, सीआईएल सीएसआर कॉन्क्लेव 2024, प्रशांतपार व्यापक और प्रगतिशील भागीदारी, जॉर्जिया के नए राष्ट्रपति, सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग आउटसोर्स प्लांट और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है।
Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 16 दिसंबर 2024
डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-
1. प्रतिष्ठित ट्रिनिटी लाबन कंसर्वेटॉयर ऑफ म्यूजिक एंड डांस का मानद अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(A) शंकर महादेवन
(B) ए.आर. रहमान
(C) हरिहरन
(D) श्रेया घोषाल
2. भारत का पहला एयर कार्गो हब कहाँ बनाया जाएगा?
(A) चेन्नई
(B) ग्वालियर
(C) नोएडा
(D) रायपुर
3. तीसरा सीआईएल सीएसआर कॉन्क्लेव 2024 कहां शुरू हुआ है?
(A) बेंगलुरु
(B) कोच्चि
(C) नई दिल्ली
(D) कोलकाता
4. प्रशांतपार व्यापक और प्रगतिशील भागीदारी (CPTPP) समझौते में कौनसा देश शामिल हुआ है?
(A) ब्रिटेन
(B) म्यांमा
(C) ब्राजील
(D) स्पेन
5. जॉर्जिया के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है?
(A) सालोम जोराबीच्विली
(B) एडुअर्ड शेवर्नडज़े
(C) मिखाइल कावेलाश्विली
(D) तेंगिज़ किटोवानी
6. गुजरात के सूरत में राज्य के पहले सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग आउटसोर्स प्लांट का उद्घाटन किसने किया है?
(A) नरेंद्र सिंह तोमर
(B) सी.आर. पाटिल
(C) अमित शाह
(D) अनुराग ठाकुर
7. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 किसने जीती है?
(A) मुंबई
(B) मध्य प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) असम
यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न
उत्तर
1. (B) ए.आर. रहमान
भारतीय संगीतकार ए.आर. रहमान को लंदन स्थित प्रतिष्ठित संस्थान ‘ट्रिनिटी लाबन कंसर्वेटॉयर ऑफ म्यूजिक एंड डांस’ (Trinity Laban Conservatoire of Music and Dance) का मानद अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह संस्थान संगीत, म्यूजिकल थिएटर और समकालीन नृत्य में अपने अभिनव कार्यकर्मों के लिए जाना जाता है। ए.आर. रहमान इस संस्थान में अगले पांच वर्षों तक कार्य करेंगे।
2. नोएडा
ग्रेटर नोएडा के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के बाद अब यहां यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा एयर कार्गो हब बनाया जा रहा है, जो यहाँ के उत्पादों को पूरी दुनिया तक पहुंचाएगा। इसके लिए यहाँ बड़े-बड़े कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे। इसके साथ ही इंटरनेशनल कंपनियों के डिपो का भी निर्माण किया जाएगा।
3. (D) कोलकाता
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस ने 15 दिसंबर को कोलकाता में तीसरे सीआईएल सीएसआर कॉन्क्लेव 2024 का उद्घाटन किया हैं।
4. (A) ब्रिटेन
ब्रिटेन 15 दिसंबर को प्रशांतपार व्यापक और प्रगतिशील भागीदारी (CPTPP) समझौते में शामिल हुआ है। वह इस समझौते में शामिल होने वाला 12वां और यूरोप का पहला देश बन गया है। इस समझौते में कनाडा, जापान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्रुनेई, चिली, मलेशिया, मैक्सिको, पेरू, सिंगापुर और वियतनाम शामिल हैं। बता दें कि सीपीटीपीपी का वर्ष 2018 में गठन किया गया था और इसका उद्देश्य चीन की प्रभुता के खिलाफ इस गुट के देशों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना था।
5. (C) मिखाइल कावेलाश्विली
हाल ही में मिखाइल कावेलाश्विली (Mikheil Kavelashvili) जॉर्जिया के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं। बता दें कि कावेलाश्विली फुटबॉल के पूर्व खिलाड़ी हैं और जॉर्जियन ड्रीम पार्टी के सांसद हैं। जॉर्जिया के 225 सदस्यों वाले निर्वाचक मंडल में से उन्हें 224 मत प्राप्त हुए हैं। श्री कावेलाश्विली इस महीने की 29 तारीख को शपथ लेंगे। वह निवर्तमान सालोम जोराबीच्विली का स्थान लेंगे।
6. (B) सी.आर. पाटिल
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने गुजरात के सूरत में 15 दिसंबर को राज्य के पहले सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग आउटसोर्स प्लांट का उद्घाटन किया है।
7. (A) मुंबई
मुंबई की टीम ने दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) का खिताब अपने नाम किया है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में मुंबई ने मध्य प्रदेश को पांच विकेट से हराकर यह ख़िताब जीता है।
यह भी पढ़ें – 16 दिसंबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 16 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।