भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 14 दिसंबर, 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है।
आज के इस क्विज में 23वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप, सूरजकुंड मेला 2025, जियो साइंस म्यूजियम, फ्रांस के नए प्रधानमंत्री, फोर्ब्स मैगजीन और 29वाँ अंतरराष्ट्रीय केरल फिल्म महोत्सव से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है।
Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 14 दिसंबर 2024
डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-
1. दृष्टिहीनों की 23वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 कहाँ शुरू हुई है?
(A) मैसूर
(B) नाडियाड
(C) चेन्नई
(D) शिलांग
2. विश्व प्रसिद्ध सूरजकुंड मेला 2025 कहाँ आयोजित किया जाएगा?
(A) चंडीगढ़
(B) जयपुर
(C) गांधीनगर
(D) फरीदाबाद
3. एशिया का पहला जियो साइंस म्यूजियम किस देश में तैयार किया गया है?
(A) चीन
(B) जापान
(C) भारत
(D) बांग्लादेश
4. फ्रांस के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
(A) मिशेल बर्नियर
(B) गेब्रियल अटल
(C) फ्रेंकोइस बायरू
(D) एंटोनी आर्मंड
5. फोर्ब्स मैगजीन ने वर्ष 2024 के लिए दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में कितनी भारतीय महिलाओं के नाम शामिल किए हैं?
(A) तीन
(B) चार
(C) पांच
(D) आठ
6. 29वाँ अंतरराष्ट्रीय केरल फिल्म महोत्सव कहाँ शुरू हुआ है?
(A) कोझिकोड
(B) तिरुवनंतपुरम
(C) वायनाड
(D) अलप्पुझा
यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न
उत्तर
1. (B) नाडियाड
दृष्टिहीनों की 23वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक गुजरात के नाडियाड में आयोजित होगी। इसे इंडियन ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन (IBSA) और गुजरात की पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
2. (D) फरीदाबाद
विश्व प्रसिद्ध सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला 7 से 23 फरवरी 2025 तक हरियाणा के फरीदाबाद जिले में आयोजित किया जाएगा। बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) पहली बार अपने मोबाइल एप्लिकेशन और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सूरजकुंड मेले के टिकटों की बिक्री की सुविधा प्रदान करेगा।
3. (C) भारत
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एशिया का पहला जियो साइंस म्यूजियम (Geological Museum in Gwalior) तैयार किया गया है। इसे जियो लॉजिकल सर्वे आफ इंडिया ने बनाया है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 15 दिसंबर को म्यूजियम का लोकार्पण करेंगे।
4. (C) फ्रेंकोइस बायरू
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 13 दिसंबर को फ्रेंकोइस बायरू (Francois Bayrou) को देश का नया प्रधानमंत्री नामित किया है। 73 वर्षीय बायरू दशकों से फ्रांसीसी राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। उनके राजनीतिक अनुभव को स्थिरता बहाल करने के प्रयासों में महत्वपूर्ण माना जाता है।
5. (A) तीन
हाल ही में अमेरिकी बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने वर्ष 2024 के लिए दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची जारी की है। फोर्ब्स की 21वीं सूची में तीन भारतीय महिलाओं के नाम हैं, जिसमें निर्मला सीतारमण, रोशनी नादर मल्होत्रा और किरण मजूमदार-शॉ हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण फोर्ब्स की इस सूची में 28वें स्थान पर हैं। भारतीय बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन और एचसीएल कॉरपोरेशन की CEO रोशनी नदार मल्होत्रा को 81वां स्थान मिला है। वहीं किरन मजूमदार शॉ को 82वां स्थान दिया गया है।
6. (B) तिरुवनंतपुरम
29वाँ अंतरराष्ट्रीय केरल फिल्म महोत्सव (29th International Film Festival of Kerala) 13 दिसंबर से तिरुवनंतपुरम में शुरू हुआ है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस महोत्सव का उद्घाटन किया है। महोत्सव के दौरान 68 देशों की 177 फिल्में पंद्रह थिएटर में प्रदर्शित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें – 14 दिसंबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 14 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।