भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 03 दिसंबर, 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है।
आज के इस क्विज में यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी, एशियाई महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप, अभ्यास ‘हरिमाऊ शक्ति’, अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सम्मेलन, माधव नेशनल पार्क और शिक्षाविद अवध ओझा से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है।
Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 03 दिसंबर 2024
डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-
1. यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के ‘प्रोबा-3 मिशन’ को किस स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा?
(A) तानेगाशिमा स्पेस सेंटर
(B) श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर
(C) यूनाइटेड किंगडम अंतरिक्ष एजेंसी
(D) रोसकॉस्मोस अंतरिक्ष एजेंसी
2. एशियाई महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप 2024 की मेजबानी कौनसा देश कर रहा है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) जापान
(D) स्पेन
3. भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘हरिमाऊ शक्ति’ का चौथा संस्करण शुरू हुआ है?
(A) मालदीव
(B) कंबोडिया
(C) मलेशिया
(D) इंडोनेशिया
4. आगामी ‘अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सम्मेलन 2024’ कहाँ आयोजित किया जाएगा?
(A) बेंगलुरु
(B) मुंबई
(C) नई दिल्ली
(D) चेन्नई
5. ‘रातापानी टाइगर रिजर्व’ भारत के किस राज्य का 9वां टाइगर रिजर्व बना है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) गुजरात
(D) आंध्र प्रदेश
6. शिक्षाविद अवध ओझा ने किस राष्ट्रीय पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है?
(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(C) आम आदमी पार्टी
(D) राष्ट्रीय जनता दल
यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न
उत्तर
1. (B) श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के ‘प्रोबा-3 मिशन’ (Proba-3 Mission) को कल, 04 दिसंबर की शाम लगभग चार बजे श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इस मिशन में ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान PSLV-C59 लगभग 550 किलोग्राम वजन वाले उपग्रहों को अत्यधिक दीर्घवृत्ताकार कक्षा में ले जाएगा।
2. (A) भारत
भारत पहली बार ‘एशियाई महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप 2024’ (Asian Women’s Handball Championship) की मेजबानी कर रहा है। वहीं कप्तान दीक्षा कुमारी की अगुआई वाली 25 सदस्यीय टीम बहुप्रतीक्षित 20वीं एशियाई महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।
3. (C) मलेशिया
भारत-मलेशिया संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘हरिमाऊ शक्ति’ (Joint Military Exercise) का चौथा संस्करण 02 दिसंबर से मलेशिया के पहांग जिले के बेंटोंग कैंप में शुरू हुआ है। यह अभ्यास 2 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा। बता दें कि संयुक्त अभ्यास ‘हरिमाऊ शक्ति’ एक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है जो भारत और मलेशिया में बारी-बारी से आयोजित किया जाता है।
4. (D) चेन्नई
इस वर्ष का ‘अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सम्मेलन’ 4 से 6 दिसंबर तक चेन्नई में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में नौवहन महानिदेशक श्याम जगन्ननाथन सम्मानित अतिथि होंगे। इस सम्मेलन में समुद्र की मौजूदा चुनौतियों और भविष्य के विभिन्न घटनाक्रमों पर चर्चा होगी। वहीं विश्व के तीन सौ से अधिक प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भागीदारी करेंगे।
5. (A) मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के ‘रातापानी टाइगर रिजर्व’ (Ratapani Tiger Reserve) को प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया गया है। वहीं हाल ही में शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क को प्रदेश के 8वें टाइगर रिजर्व का दर्जा दिया गया है।
6. (C) आम आदमी पार्टी
प्रख्यात शिक्षाविद ‘अवध ओझा’ (Avadh Ojha) ने 02 दिसंबर को आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की हैं।
यह भी पढ़ें – 03 दिसंबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 03 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।