पुलिस विभाग में नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल द्वारा 21391 पदों के लिए बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है। परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को परीक्षा से पहले सिलेबस और पैटर्न की जानकारी अच्छे से होनी चाहिए। आपको बता दें की बिहार पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2024 में इतिहास, भूगोल, राजनीति, अंग्रेजी, विज्ञान और सामान्य जागरूकता जैसे विषय शामिल हैं। तो चलिए जानते है Bihar Police Constable Syllabus in Hindi के बारे में।
This Blog Includes:
Bihar Police Constable Syllabus in Hindi: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के बारे में
उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से बिहार पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2024 के विषय में और अधिक जानकारी लें सकते हैं।
परीक्षा आयोजित करने वाला संस्थान | सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (Central Selection Board of Constables) |
परीक्षा का नाम (Exam Name) | बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 (Bihar Police Constable Exam 2024) |
केटेगरी (Category) | सिलेबस (Syllabus) |
रिक्तियां (Vacancy) | 21391 |
एग्जाम मोड (Mode of Exam) | ऑनलाइन (Online) |
एग्जाम डेट (Exam Dates) | 7th, 11th, 18th, 21st, 25th, 28th, and 31st अगस्त 2024 |
कुल अंक (Total Marks) | 100 |
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) | csbc.bih.nic.in |
बिहार पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2024
बिहार पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2024 के लिए यहां पर सभी जानकारी दी गई है –
परीक्षा का पद (Name of Post) | कांस्टेबल (Constable) |
सिलेक्शन प्रोसेस (Selection Process) | रिटेन एग्जाम और फिजिकल टेस्ट (Written Exam and Physical Endurance Test) |
टाइप ऑफ क्वेश्चन (Type of Question) | मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (एमसीक्यू) (Multiple Choice Questions (MCQ) |
नंबर ऑफ पेपर्स (Number of Papers) | एक (One) |
समय (Time Duration) | 2 घंटे (2 hours) |
प्रश्नों की संख्या (Number of Questions) | लिखित परीक्षा: 100 (Written Exam: 100) |
अधिकतम अंक (Maximum Marks) | लिखित परीक्षा: 100 (Written Exam: 100) |
— | Physical Endurance Test (PET): 100 |
बिहार पुलिस कांस्टेबल सब्जेक्ट वाइज सिलेबस
इस सिलेबस में हम अंग्रेजी भाषा के सब्जेक्ट के सभी टॉपिक को कवर करेंगे और आप यहां परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी को प्राप्त करेंगे-
English | Note-taking and summarizing passages Comprehension of both factual and imaginative passages Grammar rules and structures Writing compositions on familiar or contemporary topics Reading essays and informative pieces Enjoying and understanding poems Understanding different registers of English Writing précis of given passagesTranslating from the mother tongue into English Reading tales, short plays, and short stories |
इतिहास | प्रागैतिहासिक, आद्य-इतिहास और इतिहास (Pre-history, Proto-history, and History) प्रागैतिहासिक दुनिया (The Pre-historic world) राष्ट्रवादी आंदोलन (1918 – 1947) (The Nationalist movements (1918 – 1947) विभाजन और स्वतंत्रता (Partition and Independence) नए राज्य के दर्शन (Visions of the new state) प्राचीन सभ्यताएँ (Ancient Civilizations) आधुनिकीकरण के साधन (Vehicles of modernization) 1857 का विद्रोह (The Revolt of 1857) आधुनिकीकरण की पुष्टि (Modernization affirmed) आधुनिकीकरण का प्रसार (Spread of modernization) आधुनिकता की बुराइयाँ (Ills of Modernity) 19वीं सदी में भारतीय जागृति (The Indian awakening in the 19th century) मध्यकालीन व्यवस्था (The Medieval Order) तीन विचारधाराएँ और उनके आपसी संघर्ष (Three Ideologies and their mutual conflicts) |
राजनीति विज्ञान | राजनीति की अवधारणा (Concept of politics) मुख्य अवधारणाएँ (Key Concepts) संघीय कार्यपालिकाएँ (Union Executives) राज्य (State) भारत में चुनावी प्रणाली (Electoral Systems in India) राष्ट्रीय एकीकरण और चुनौतियाँ (National Integration and challenges) संप्रभुता (Sovereignty) भारत की विदेश नीति (Foreign Policy of India) राज्य कार्यपालिका (State Executive) राज्य विधानमंडल (State Legislature) बिहार के विशेष संदर्भ में स्थानीय स्वशासन का कामकाज (Working of local self-government with special reference to Bihar) भारतीय न्यायपालिका (Indian Judiciary) राज्य की उत्पत्ति के सिद्धांत (Theories of the Origin of State) |
भूगोल | भौतिक भूगोल के मूल सिद्धांत (Fundamentals of Physical Geography) मानव भूगोल के मूल सिद्धांत, जिसमें लोगों और मानवीय गतिविधियों जैसे पहलुओं को शामिल किया गया है (Fundamentals of Human Geography, covering aspects such as people and human activities) भारतीय भूगोल, जिसमें विषय का परिचय, भौतिक पहलू और जल निकासी प्रणाली शामिल हैं (Indian Geography, including an introduction to the subject, physical aspects, and drainage systems) आर्थिक भूगोल, जिसमें संसाधन, मानव और पर्यावरण के बीच संबंध जैसे विषय शामिल हैं (Economic Geography, encompassing topics such as resources, the relationship between humans and the environment) |
अर्थशास्त्र | अर्थशास्त्र का परिचय (Introduction to Economics) परिचयात्मक सूक्ष्मअर्थशास्त्र, जिसमें उपभोक्ता व्यवहार और माँग जैसे पहलू शामिल हैं (Introductory microeconomics, covering aspects such as consumer behavior and demand) बिहार और भारत का आर्थिक विकास, जिसमें 1947-90 की विकास नीतियाँ और अनुभव शामिल हैं (Economic Development of Bihar & India, including development policies and experiences from 1947-90) 1991 से आर्थिक सुधार (Economic Reforms since 1991) बिहार और भारत की अर्थव्यवस्था के सामने मौजूदा चुनौतियां (Current Challenges Facing the Economy of Bihar and India) परिचयात्मक मैक्रोइकॉनॉमिक्स, जिसमें राष्ट्रीय आय और संबंधित समुच्चय, आय और रोजगार का निर्धारण शामिल है (Introductory macroeconomics, covering national income and related aggregates, determination of income and employment) डेटा का संगठन और प्रस्तुति, सांख्यिकीय उपकरण और व्याख्या (Organisation and Presentation of Data, Statistical Tools, and Interpretation) भारत का विकास अनुभव, पड़ोसी देशों की तुलना के साथ (Development Experience of India, with a comparison to neighbouring countries) |
भौतिकी विज्ञान | कार्य, ऊर्जा और शक्ति (Work, Energy, and Power)कणों की प्रणाली और कठोर शरीर की गति (Motion of System of Particles & Rigid Body) भौतिक दुनिया और मापन (Physical World & Measurement) गतिकी (Kinematics)गति के नियम (Laws of Motion) विद्युत चुम्बकीय तरंगें और पदार्थ की दोहरी प्रकृति (Electromagnetic Waves and Dual Nature of Matter) प्रकाशिकी (Optics) परमाणु और नाभिक (Atoms & Nuclei) संचार प्रणाली (Communication Systems) बल्क मैटर के गुण (Properties of Bulk Matter) गुरुत्वाकर्षण (Gravitation) ऊष्मा और ऊष्मागतिकी (Heat & Thermodynamics) इलेक्ट्रोस्टैटिक्स (Electrostatics) अल्टरनेटिंग करंट (Alternating Currents) |
हिंदी (Hindi) | संज्ञा सर्वनाम कारक लिंग वचन काल क्रिया विशेषण पर्यायवाची विलोम शब्द अनेकार्थक शब्दसमानार्थी शब्द |
गणित (Mathematics) | प्रतिशत (Percentage) अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion) लाभ और हानि (Profit and Loss) समय और दूरी (Time and Distance) समय और कार्य (Time and Work)औसत (Averages) साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple & Compound Interest) छूट (Discount) संख्या प्रणाली (Number Systems) मापन (Mensuration) संख्याओं के बीच संबंध (Relationship between Numbers) |
सामान्य विज्ञान (General Science) | प्रदूषण (Pollution) गति (Motion) कार्य और ऊर्जा (Work and Energy) विद्युत धारा और परिपथ (Electric Current and Circuit) चुंबक और चुंबकत्व (Magnet and Magnetism) प्रकाश (Light)ध्वनि (Sound) प्राकृतिक घटनाएँ (Natural Phenomena) प्राकृतिक संसाधन (Natural Resources) ऊर्जा स्रोत (Source of Energy) पर्यावरण संबंधी चिंताएँ (Environmental Concerns) अणु (Molecules) यौगिक (Compound) धातु और अधातुएँ (Metal and Nonmetals) कार्बन (Carbon) मिट्टी (Soil) अम्ल, क्षार, नमक, दैनिक जीवन में उपयोग, बल (Acids, base, Salt, Daily Life uses, Force) ब्रह्मांड, पदार्थ का क्षेत्रीय और राष्ट्रीय परिवर्तन (The Universe, Regional and National Change of Matter) |
सामान्य अध्ययन और समसामयिक मामले (General Studies & Current Affairs) | समसामयिक मामले (Current Affairs) भारतीय संविधान (Indian Constitution) बुकर और राष्ट्रीय पुरस्कार (Booker and National Awards) पुरस्कार विजेता पुस्तकें (Award-Winning Books) पुरस्कार और सम्मान (Awards and Honors) इतिहास (History) संस्कृति (Culture) विज्ञान (Science) आविष्कार और खोजें (Inventions & Discoveries) वित्तीय और आर्थिक समाचार (Financial and Economic News) |
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2024
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2024 में प्रत्येक विषय के लिए विषय, प्रश्नों की कुल संख्या और कुल अंक शामिल हैं।
Subject | Total Questions | Total Marks |
इंग्लिश (English) | 50 | 50 |
हिंदी (Hindi) | ||
जनरल अवेयरनेस (General Awareness) | ||
करंट अफेयर्स (Current Affairs) | ||
फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, हिस्ट्री, पॉलिटी, जियोग्राफी, मैथेमेटिक्स और इकोनॉमिक्स (Physics, Chemistry, Biology, History, Polity, Geography, Mathematics, Economics (choose two subjects as optional) | 50 (25+25) | 50 |
Total | 100 | 100 |
बिहार पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2024 तैयारी के लिए टिप्स
जो उम्मीदवार बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें परीक्षा की तैयारी करने से पहले बिहार पुलिस कांस्टेबल सिलेबस को जानना चाहिए। इस ब्लॉग में हम उम्मीदवारों को बेहतर रणनीति बनाने में मदद करने के लिए तैयारी के टिप्स दे रहे हैं।
- परीक्षा की तिथि जारी होने के साथ अपनी परीक्षा की रणनीति बनाएं।
- अपने कमजोर सब्जेक्ट पर ध्यान दें और रिवीजन के लिए समय निकालें।
- पाठ्यपुस्तकें, ऑनलाइन टेस्ट और मॉक टेस्ट का अभ्यास प्रतिदिन करें।
- पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को हल करें।
- नोट्स बनाएं जो उम्मीदवारों को परीक्षा से पहले अंतिम दिनों में रिवीजन करने में मदद करेंगे।
- अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें, सकारात्मक रहें और तैयारी पर ध्यान दें।
- सोशल मीडिया और फ़ोन से दूरी बनाए।
FAQs
7 अगस्त को एग्जाम।
बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा का लेवल 10वीं लेवल का होगा।
लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने और PET/PST राउंड के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 30% अंक प्राप्त करने होंगे।
उम्मीद है आपको Bihar Police Constable Syllabus in Hindi से संबंधित सभी जानकारी मिल गई होगी, ऐसे ही अन्य ब्लॉग अन्य एग्जाम अपडेट पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।