Ba Se Shabd : ब से शुरू होने वाले शब्द, वाक्य, चित्र, वर्कशीट और कहानी  

1 minute read
Ba Se Shabd

प्यारे बच्चों, आज हम सीखने वाले हैं- ब से शब्द जो हिंदी शब्दों को और भी खास बनाते हैं। ब अक्षर (Ba Se Shabd) हमारे हिंदी व्याकरण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसे सीखने से हम न केवल हिंदी को बेहतर समझते हैं, बल्कि हमारी भाषा की समझ भी और गहरी होती है। ये शब्द सीखना बहुत आसान है और आप इन्हें आसानी से याद कर सकते हैं। जिन भी विद्यार्थियों को ब अक्षर के 2 अक्षरों, 3 अक्षरों, 4 अक्षरों तथा 5 अक्षरों के शब्दों को लिखने में समस्या हो रही है। वह इस लेख में, नीचे बहुत सारे ब अक्षर से शुरू होने वाले शब्दों को (Ba Se Shabd) देख सकते हैं।

ब से दो अक्षर वाले शब्द

ब से दो अक्षर वाले शब्द (Ba Se Shabd) इस प्रकार हैं:- 

बनबलबस
बढ़ बदबक
बगबजेबाजा 
बक बिना बनी 
बज बह बम 

यह भी पढ़ें – आ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, कहानी, चित्र, वर्कशीट और पीडीएफ

ब से तीन अक्षर वाले शब्द

ब से तीन अक्षर वाले शब्द (Ba Se Shabd) इस प्रकार हैं:- 

बढ़तबंजरबंपर
बदलाबाहरीबर्बाद
बाबुलबैठकबाबर
बिड़लाब्रिटिशबढ़ावा
बाजवाबेकारबारात 
बिल्लीबिहारबजाज
बिजलीबाटनाबहुत
बादामबैटरीबहाली
बेहदबधाईबुखार
बगुलाबुकिंगबॉर्डर
बाजारबॉर्डरबटन
बेचनाबंगालबुलेट
बकरीबोतलबालिका
बुलायाबेहालबंपर

यह भी पढ़ें- 600+ आ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, कहानी, चित्र, वर्कशीट और पीडीएफ

ब से चार अक्षर वाले शब्द

ब से चार अक्षर वाले शब्द (Ba Se Shabd) इस प्रकार हैं:- 

बुधवारबेहतरबीकानेर
बलवंतबकबकबहलना
बुद्धिमानबगावतबचकर
बेंगलुरु बजरंगबजाकर
बेधड़कबाजीगरबागवानी
बकवासबीरबलबीजापुर
बूझकरबेमौसमबाक़ायदा
बाथरूमबिजनेसबदनुमा
बदलावबिरयानीबद्रीनाथ
बिलकुलबादशाहबावजूद

यह भी पढ़ें- ऊ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, कहानी, चित्र, वर्कशीट और पीडीएफ

ब से पांच अक्षर वाले शब्द

ब से पांच अक्षर वाले शब्द (Ba Se Shabd) इस प्रकार हैं:- 

बहादुरानाबहुकालीनबहुपद्वति
बांग्लादेशबोधिसत्वबेरोजगार
बहुरुपियाबोधिवृक्षबीचोंबीच
बेपरवाहीबदतमीज़बरखुदार
बुलडोजरबालवस्थाबल्लेबाज

यह भी पढ़ें – इ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, चित्र और वर्कशीट

अन्य 50+ Ba Se Shabd

यहां ब से शब्द (Ba Se Shabd) दिए गए हैं जिन्हें पढ़ने का आप अभ्यास कर सकते हैं:-

बल बस बन 
बच बद बढ़ 
बंजर बंगाल बेकार 
बोतल बहार बंदगी 
बहुत बहन बंपर 
बाइक बाजार बहाली 
बांटना बचाव बचेगा 
बादल बीमारी बाधित 
बटन बजाज बजट 
बादाम बॉर्डर बैतूल 
ब्रिटिशबिड़लाबाबुल
ब्रिटेनबिजलीबेहतर
बुकिंगबारातबधाई
बकबकबुधवारबकवास
ब्राह्मणबुद्धिमानबहलना
बेधड़कबेदख़लबिलकुल
बाधाहीनबद्रीनाथबादशाह
बावजूदबजाकरबकवास
बिरयानीबीरबलबल्लेबाज
बदनुमाबाधाकारीबोधिसत्व

यह भी पढ़ें – उ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, कहानी, चित्र, वर्कशीट और पीडीएफ

ब से बनने वाले वाक्य

ब से बनने वाले कुछ आसान वाक्य इस प्रकार हैं:-

  • बाजार यहाँ से थोड़ा दूर है। 
  • बल्ब अचानक से जलने लगा। 
  • बबीता की बोतल में पानी भरा हुआ है। 
  • बिजली का बिल आ गया है। 
  • बिजेंद्र बहुत बुद्विमान है। 
  • बाजार में बहुत से लोग मौजूद हैं। 
  • बोर्ड की परीक्षा आने वाली है। 
  • बाजार में पटाखों की भरमार है। 
  • बालक खेलते-खेलते गिर गया। 
  • बहती नदी में तैरना नहीं चाहिए। 
  • बंदर पेड़ पर चढ़ गया। 
  • बादलों का रंग तेजी से बदल रहा है। 
  • बाबूजी बगीचे में टहल रहे हैं। 
  • बाघ जंगल का राजा होता है। 

ब अक्षर से कहानी

बलवंत पहली बार अपने मित्रों के साथ मेले में गया था। वहाँ उसने बहुत से लोगों की भीड़ देखी जो रंग-बिरंगे कपड़े पहने हुए थे। फिर आगे जाकर बलवंत ने एक बड़ा सा झूला देखा तो वह अपने मित्रों के साथ उस झूले पर बैठ गया। जैसे ही झूला ऊपर की ओर गया तो बलवंत को पूरा शहर जुगनुओं की तरह चमकता हुआ दिखाई दिया। यह देखकर उसे बहुत अच्छा लगा। कुछ देर झूले का आनंद लेने के बाद बलवंत में अपने मित्रों के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया और फिर वह सब घर की ओर आ गए। 

ब अक्षर वाले शब्दों का अभ्यास करने के लिए वर्कशीट

Ba Se Shabd चित्र सहित

ब से शब्द चित्र (Ba Se Shabd) सहित इस प्रकार हैं:–

आशा है कि आप ब से शब्द (Ba Se Shabd) सीख गए होंगे। ऐसे ही किड्स लर्निंग से जुड़े अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*