राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान का अपना एक गौरवशाली इतिहास रहा है। राजस्थान का अर्थ होता है राजा महाराजाओं की भूमि। राजस्थान ऐतिहासिक रूप से समृद्ध होने के साथ साथ खनिजों से भी भरा हुआ है। इसी कारण से अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में राजस्थान के इतिहास से संबंधित प्रश्न पूछ लिए जाते हैं। यहाँ परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण कुछ राजस्थान की हस्तकला से संबंधित प्रश्न से संबंधित प्रश्न दिए जा रहे हैं।
राजस्थान के बारे में
राजस्थान क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान का पुराना नाम राजपूताना था। यह नाम इसे एक अंग्रेज अधिकारी जार्ज थामस द्वारा सन् 1800 में दिया गया था। इसके बाद प्रसिद्ध इतिहासकार जेम्स टॉड ने अपनी पुस्तक “एनलस एंड एन्टीक्वीटीज ऑफ राजस्थान’ में इस राज्य का नाम रायथान या राजस्थान रखा। राजस्थान पकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है। राजस्थान राज्य की सीमा पाकिस्तान के साथ 1070 किलोमीटर तक लगती है। इसे रेडक्लिफ लाइन के नाम से जाना जाता है। राजस्थान की साक्षरता दर 66.1% है। राजस्थान की राजधानी जयपुर है।
50+ राजस्थान की हस्तकला से संबंधित प्रश्न
50+ राजस्थान की हस्तकला से संबंधित प्रश्न नीचे दिए गए हैं-
- राजस्थान के किस शासक ने ब्लू पॉटरी को संरक्षण दिया था?
उत्तर : सवाई राम सिंह द्वितीय
- राजस्थान का कौनसा जिला बंधेज साड़ियों के लिए जाना जाता है?
उत्तर : जोधपुर
- मलयगिरी पद्धति में किस रंग की प्रमुखता होती है?
उत्तर : भूरे रंग का।
- लोहे की वस्तुओं पर सोने के तारों से कढ़ाई करने की कलाई करने की कला को क्या कहा जाता है?
उत्तर : कोफ्तगिरी
- बाड़मेरी प्रिंट का दूसरा नाम क्या है?
उत्तर : अजरख
- कृपाल सिंह शेखावत का संबध किस हस्तकला से है?
उत्तर : ब्लू पॉटरी
- शशि झलानी की प्रसिद्ध रचना कौनसी है?
उत्तर : विल्हण चम्पावती
- पैचवर्क कला को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने वाले कलाकार का नाम क्या है?
उत्तर : शशि झलानी
- लहरिया किस शहर की प्रसिद्ध है?
उत्तर : जयपुर
- राजस्थान में हस्तकला को प्रोत्साहन देने के लिए कौनसी संस्था के द्वारा दिया जाता है?
उत्तर : राजसीको
- काली लाल छपाई के लिए प्रसिद्ध जगह कौनसी है?
उत्तर : बगरू
- उस्ता कला के मशहूर कलाकार कौन हुए हैं?
उत्तर : हिसामुद्दीन
- रमकला उद्योग के लिए राजस्थान का कौनसा स्थान प्रसिद्ध है?
उत्तर : गलियाकोट
- लकड़ी के खिलौनों के लिए राजस्थान का कौनसा स्थान प्रसिद्ध है?
उत्तर : उदयपुर
- आजम प्रिंट के लिए राजस्थान का कौनसा स्थान प्रसिद्ध है?
उत्तर : आकोला (चित्तौड़गढ़)
- दाबू प्रिन्ट कहाँ का मशहूर है?
उत्तर : आकोला (चित्तौड़गढ़)
- लकड़ी पर कढ़ाई के लिए मशहूर गांव का क्या नाम है?
उत्तर : उड़खा
- लकड़ी पर कढ़ाई के लिए मशहूर गांव राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
उत्तर : बाड़मेर
- श्री अय्याज मोहम्मद का संबंध किस कला से है?
उत्तर : लाख की कला से
- कादरबख़्श का संबंध किस कला से है?
उत्तर : उस्ता कला से।
- नौरंगी जूतियां कहाँ की मशहूर हैं?
उत्तर : जोधपुर की।
- राजस्थान में हाथ से कागज़ कहाँ बनाया जाता है?
उत्तर : सांगानेर
- राजस्थान की मशहूर बंधेज कला क्या है?
उत्तर : कपड़े रंगने की कला
- पेचवर्क कला का सबंध किससे है?
उत्तर : वस्त्रों से।
- कूपी कला का संबंध किस जिले से है?
उत्तर : बीकानेर
- राजस्थान की प्रसिद्ध कढ़ाई का क्या नाम है?
उत्तर : कढ़ाई
- मनौती कला किस जिले से संबंधित है?
उत्तर : बीकानेर
- भारत में कहाँ पर अभी भी कपड़े की बांधनी का अस्तित्व बाकी है?
उत्तर : राजस्थान
- ब्लैक पोटरी कला का संबंध किस जिले से है?
उत्तर : कोटा
- थेवा कला का संबंध किस सामग्री से है?
उत्तर : कांच
- ब्लू पॉटरी कला मूल रूप से किस देश की है?
उत्तर : फारस और चीन
- ब्लू पॉटरी कला भारत में किस काल में आई थी?
उत्तर : मुग़ल काल में।
- बादले कला का संबंध किस जिले से है?
उत्तर : जोधपुर
- मीनाकारी कला का संबंध किस पर की जाती है?
उत्तर : आभूषण
- मीनाकारी कला मूल रूप से कहाँ जन्मी थी?
उत्तर : लाहौर
- टाई और डाई नाम से किस कला को जाना जाता है?
उत्तर : बंधेज कला से।
- मोम दाबू कला का संबंध किस जिले से है?
उत्तर : सवाई माधोपुर
- कुदरत सिंह को पदम भूषण पुरस्कार किस कला के लिए मिला था?
उत्तर : मीनाकारी कला
- मिट्टी टाबू कला किन दो जिलों से संबंधित है?
उत्तर : बालोतरा और बाड़मेर
- उस्ता कला को प्रोत्साहन देने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा ट्रेनिंग सेंटर कहाँ खोला गया है?
उत्तर : बीकानेर में
- उस्ता कला का मतलब क्या है?
उत्तर : ऊँट की खाल पर सोने से कलाकारी
- उस्ता कला का नाम किस कलाकार के नाम पर पड़ा है?
उत्तर : हिसामुद्दीन उस्ता
- हस्तशिल्प कलाकार को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
उत्तर : पदम श्री
- नाथी बाई का संबंध किस कला से है?
उत्तर : ब्लू पॉटरी
- बालोतरा का संबंध किस जिले से है?
उत्तर : मिट्टी दाबू
- लप्पा लप्पी किसके नाम हैं?
उत्तर : साड़ियों के।
- पिछवाई कलाकृतियों में किस हिन्दू देवता की छवि उकेरी गई है?
उत्तर : भगवान विष्णु
- राजस्थान का कौनसा शहर बेलबूटों की छपाई के लिए मशहूर है?
उत्तर : सांगानेर
- राजस्थान की हस्तकलाओं को किस अन्य नाम से जाना जाता है?
उत्तर : आगार
- राजस्थान में चिकनी मिट्टी का उद्योग किस जिले में स्थित है?
उत्तर : उदयपुर में।
राजस्थान की हस्तकला पर आधारित MCQs
राजस्थान की हस्तकला पर आधारित MCQs इस प्रकार हैं:
- जरी उद्योग का संबंध किस जिले से है?
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) अजमेर
उत्तर : अजमेर
- राजस्थान का चंडूजी गांव का संबंध किस कला से है?
(A) साड़ियां बनाने से
(B) तीर कमान बनाने से
(C) मिट्टी के बर्तन बनाने से
(D) कालीन बनाने से
उत्तर : तीर कमान बनाने से।
- बांसबाड़ा का तलवाड़ा गांव किसलिए मशहूर है?
(A) साड़ियां बनाने से
(B) तीर कमान बनाने स
(C) मिट्टी के बर्तन बनाने स
(D) काष्ट पर कलाकृति बनाने के लिए
उत्तर : (D)
- राजस्थान के किस रजवाड़े ने ब्लू-पोटरी को आश्रय दिया था?
(A) सवाई माधोपुर
(B) जोधपुर
(C) करली
(D) हिंडौन
उत्तर : सवाई माधोपुर
- बांकड़ी क्या है?
(A) साड़ियों की किस्म
(B) तीर कमान बनाने का तरीका
(C) मिट्टी के बर्तन
(D) कालीन बनाने की कला
उत्तर : साड़ियों की किस्म
- अजरक प्रिंट का संबंध किस से है?
(A) पाली
(B) बालतोड़ा
(C) अजमेर
(D) बाड़मेर
उत्तर : बाड़मेर
- राजस्थान की हस्तकला का बेजोड़ नमूना किसे माना जाता है?
(A) जरी उद्योग को
(B) ब्लू पॉटरी
(C) ब्लैक पॉटरी
(D) बाड़मेरी प्रिंट
उत्तर : बाड़मेरी प्रिंट
- बाड़मेरी कला में सर्वाधिक प्रयोग किस रंग का किया जाता है?
(A) लाल
(B) पीला
(C) हरा
(D) नीला
उत्तर : नीला
- राजस्थान की ब्लू पोटरी का संबंध किस देश से है?
(A) मलेशिय
(B) इंडोनेशिय
(C) जापा
(D) चीन
उत्तर : चीन
- राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान ने भौगोलिक सूचक पद में शिल्पकला में जिनका सूचिकरण किया जाता है वे है?
(A) ब्लू पोटरी जयपुर की एवं चिकनी मिट्टी उद्योग उदयपुर का
(B) जरी उद्योग अजमेर का एवं ब्लॉक प्रिंटिंग सांगानेर का
(C) पेंटिंग किशनगढ़ की एवं टोंक के नमदा
(D) कशीदाकारी बाड़मेर की एवं ऊनी कपड़े जैसलमेर का
उत्तर : ब्लू पोटरी जयपुर की एवं चिकनी मिट्टी उद्योग उदयपुर का
संबंधित ब्लाॅग्स
उम्मीद है कि इस ब्लॉग में आपको राजस्थान की हस्तकला से संबंधित प्रश्न के बारे में जानकारी मिल गयी होगी। ऐसे ही राजस्थान जीके से संबंधित अन्य रोचक और महत्वपूर्ण ब्लॉग पढ़ने के लिए बने रहिये Leverage Edu के साथ।