आयत का क्षेत्रफल का सूत्र – जानिए उदाहरण के साथ

1 minute read

आयत एक ऐसा चतुर्भुज होता है जिसकी दो भुजाएं समान लंबाई व अन्य दो भुजाएं समान चौड़ाई की होती हैं या हम ऐसा भी कह सकते हैं कि आयत एक ऐसा चतुर्भुज है जिसकी सम्मुख भुजाएँ समान होती हैं और इसके सभी कोणों का माप 90° होता है। इस पोस्ट में आपको आयत के क्षेत्रफल के सूत्र के बारे विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की जा रही है।

आयत का क्षेत्रफल का सूत्र क्या है?

आयत का क्षेत्रफल पता करने के लिए आयत की लंबाई को चौड़ाई से गुणा करना होता है। यानी कि

आयत का क्षेत्रफल = l (length) × w (width) जिसमें l = लम्बाई और w = चौड़ाई।

आयत के अन्य सूत्र

आयत के अन्य सूत्र निम्नलिखित है:

आयत के परिमाप का सूत्र 2 (l + b)
आयत के विकर्ण का सूत्र√ (लंबाई² +चौडाई²)

आशा है कि यह पोस्ट आपको इंफॉर्मेटिव लगी होगी, इसी प्रकार की मैथ्स फॉर्मूला से जुड़ी अन्य पोस्ट के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*