जानिए भारत की टॉप सरकारी नौकरियां जिनमें मिलती है सबसे अधिक सैलरी
युवाओं का सपना होता है कि वे ऐसी नौकरी करें, जिनमें उन्हें ज्यादा सैलरी मिलने के साथ-साथ अन्य तरह की सुविधाएं भी मिलें। हम आपको बताते है भारत की उन 5 सरकारी नौकरियों के बारे में जहां ज्यादा सैलरी के साथ मिलता है खूब सम्मान।
भारतीय विदेश सेवा (IFS) - इंडियन फॉरेन सर्विसेस में सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को अच्छी सैलरी और बहुत सी सुविधाओं के साथ विदेश में रहने का अवसर मिलता है। इन्हें ग्रेड A ऑफिसर की सैलरी मिलती है जो औसतन साढ़े तीन से साढ़े चार लाख रुपये के बीच होती है।
आईएएस और आईपीएस (IAS & IPS) - इस पद के ऑफिसर के पास पॉलिसी मेकिंग और मैनेजमेंट से लेकर कई बड़े अधिकार होते हैं। इन्हें शुरुआती महीने की सैलरी 50,000 रुपए प्लस DA मिलती है जो बाद में ढ़ाई से पौने तीन लाख रुपए महीने तक हो सकती है।
NDA और डिफेंस सर्विसेज - डिफेंस एक ऐसा क्षेत्र है जहां एडवेंचर और रिस्क इंवॉल्व है पर सैलरी भी अच्छी मिलती है। इनका सेलेक्शन एनडीए, सीडीएस, एएफसीएटी जैसे प्रमुख एग्जाम के माध्यम से होता है। यहां शुरुआती लेवल पर ही कैंडिडेट्स को महीने के 50 से 60 हजार रुपये प्लस DA मिलता है।
इसरो, डीआरडीओ में साइंटिस्ट और इंजीनियर - कैंडिडेट्स को सरकारी ऑर्गेनाइजेशन में साइंटिस्ट या इंजीनियर के पद पर रिक्रूट होकर अच्छी सैलरी और सुविधाएं मिलती है। यहां महीने की बेसिक सैलरी 55,000 से 60,000 से शुरू होती है।
आरबीआई ग्रेड बी (RBI) - यदि आप बैंकिंग क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो आरबीआई ग्रेड बी आपके करियर की शुरुआत करने के लिए सबसे अच्छी पोस्ट है। आरबीआई ग्रेड बी के तहत सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को प्रतिमाह 67000 रुपये की शुरुआती सैलरी दी जाती है।