बाल श्रम हमारे अधिकारों का उल्लंघन है| बाल श्रम की समस्या बहुत पुरानी है ये हमारे विकाशील देश पर एक कलंक की तरह है और तरक्की में रोड़ा है।
हर वर्ष 12 जून को‘विश्व बाल श्रम निषेध दिवस’ को Virtual Campaign के रूप में आयोजित किया जाता है।
यह “अंतर्राष्ट्रीय श्रम संघ’ द्वारा ‘ग्लोबल मार्च अगेंस्ट चाइल्ड लेबर’ तथा ‘इंटरनेशनल पार्टनरशिप फॉर कोऑपरेशन इन चाइल्ड लेबर इन एग्रीकल्चर’ के साथ मिलकर मनाया जाता है।
विश्व बालश्रम निषेध दिवस की शुरुआत 2002 में अंतरराष्ट्रीय श्रम संघ द्वारा की गई।
इसका उद्देश्य बच्चों को बाल मजदूरी के खिलाफ जागरूक करना है |
इस साल 2023 में विश्व बाल श्रम विरोधी दिवस की थीम है 'Social Justice for All. End Child Labour' यानि कि सभी के लिए सामाजिक न्याय, बाल श्रम का खात्मा!