उत्तर प्रदेश और साउथ कोरिया के बीच एजुकेशन को बढ़ावा और टेक्नोलाॅजी का होगा आदान-प्रदान, MoU साइन

ग्योंगसांगबुक-डो में यूनिवर्सिटीज में हायर एजुकेशन के लिए स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित किया जाएगा।

MoU साइन होने के बाद भारत और कोरिया के अच्छे रिलेशन और बेहतर आपसी तालमेल की भी चर्चा की गई। 

MoU साइन होने के बाद उत्तर प्रदेश में वेलनेस सेंटर के निर्माण के लिए दक्षिण कोरिया सहयोग करेगा। 

भारतीय कंपनियों को ग्योंगसांगबुक-डो में प्रवेश की सुविधा देने की भी घोषणा की गई है।

MoU के जरिये बताया गया है कि दोनों के बीच अन्य बिजनेस का आदान-प्रदान होगा।

उत्तर प्रदेश के युवाओं को साउथ कोरिया में जाॅब मिलेगी तो सरकार की ओर से उन्हें कोरियाई लैंग्वेज भी सिखाई जाएगी।

उत्तर प्रदेश एडमिनिस्ट्रेशन की मदद से नोएडा द्विवार्षिक ग्योंगसांगबुक-डो मेले का आयोजन भी कराया जाएगा।