जानिए UPSC मेंस एग्जाम के टॉप ऑप्शनल सब्जेक्ट्स जिनमें आप ला सकते हैं हाई मार्क्स
UPSC एग्जाम में कैंडिडेट्स को अपने इंट्रस्ट के अनुसार 48 ऑप्शनल सब्जेक्ट में कोई एक सब्जेक्ट चुनने का विक्लप होता हैं।
लेकिन ऐसे भी कुछ सब्जेक्ट्स हैं जिनमें आप हाई स्कोर प्राप्त करके UPSC एग्जाम में टॉप रैंक हासिल कर सकते हैं। आइए जानते है उन प्रमुख सब्जेक्ट्स के बारे में
पॉलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशंस - यह UPSC एस्पिरेंट के लिए सबसे ज्यादा चुना जाने वाले सब्जेक्ट्स में से एक माना जाता है। जिसमें हाई स्कोर करना आसान माना जाता हैं।
जियोग्राफी - जियोग्राफी सब्जेक्ट को भी UPSC मेंस परीक्षा की तैयारी कर रहे एस्पिरेंट के द्वारा सबसे ज्यादा चुना जाता है। क्योंकि आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज से ग्रेजुएशन करने वाले अधिकतर एस्पिरेंट मेंस में अन्य सब्जेक्ट्स की तुलना में जियोग्राफी को पढ़ना पसंद करते हैं।
इतिहास - इतिहास UPSC परीक्षा के प्रिलिम्स और मेंस दोनों ही परीक्षाओं में आता है। इसलिए भी यह UPSC एस्पिरेंट द्वारा सबसे चुना जाने वाला सब्जेक्ट है। जिसमें हाई स्कोर करना अन्य विषय की तुलना में आसान माना जाता हैं।
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन - पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन सब्जेक्ट के अध्ययन से UPSC एस्पिरेंट को देश के एडमिनिस्ट्रेशन वर्क को समझने का अवसर मिलता है जो आगे उनके कार्य में भी उपयोगी सिद्ध होता हैं। इसलिए भी यह सबसे ज्यादा चुने जाने वाले ऑप्शनल सब्जेक्ट में से एक हैं।
समाजशास्त्र - समाजशास्त्र सब्जेक्ट को भी UPSC मेंस ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में सबसे ज्यादा चुना जाता है। जिसे अन्य विषय की तुलना में हाई स्कोरिंग माना जाता है।