UP Board result 2023: 10वीं में 95 प्रतिशत रहा जेल में बंद कैदियों का पासिंग प्रतिशत, जानिये कैसे की थी तैयारी
जेल में बंद 59 कैंदियों ने 10वीं और 45 कैंदियों ने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है
इस साल उत्तर प्रदेश के 25 जिलों की जेलों में बंद 79 कैदियों ने हाईस्कूल 10वीं की परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था
जेल में बंद कैदियों के 10वीं में उत्तीर्ण का प्रतिशत रहा 95.16 फीसदी रहा
जेल में बंद कैदियों के लिए पढ़ाई और कंप्यूटर आदि सब्जेक्ट की क्लास दी जाती है
इन क्लास से कैदियों को पढ़ाई करने और सब्जेक्ट्स को समझने में मदद मिलती है
यूपी बोर्ड ने इस इस साल बोर्ड परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी से लेकर 4 मार्च के बीच आयोजित कराई थी
प्रदेश में 258 केंद्रों पर 18 मार्च से मूल्यांकन का काम हुआ था