UP Board 2023 Result: 100 साल में पहली बार 25 अप्रैल को आ रहा रिजल्ट

 यूपी बोर्ड रिजल्ट के मामले में इस बार नया कीर्तिमान बनने जा रहा है। इस साल 25 अप्रैल को रिजल्ट घोषित करनेे को लेकर बोर्ड ने बीते 100 सालों का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है।

यूपी बोर्ड ने पहली बार 1923 में परीक्षाएं कराई थीं और इसके बाद रिजल्ट 25 अप्रैल के बाद ही जारी होता रहा है, लेकिन 2023 में 25 अप्रैल को परिणाम जारी किया जा रहा है।

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि 25 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। 

बता दें कई सालों बाद सबसे पहले यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने जा रहा है। इस बार पहले रिजल्ट घोषित करने की वजह 31 मार्च को मूल्यांकन का काम पूरा होना भी मानी जा रही है।