Tamil Nadu Public Service Commission क्या है?

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ( TNPSC ) तमिलनाडु सरकार का एक विभाग है जो राज्य की सार्वजनिक सेवा में कर्मियों की भर्ती को नियंत्रित करने के लिए जिम्मेदार है।

इसे यह नाम वर्ष 1970 में मिला था।  

भारत के संविधान के भाग XIV के अनुच्छेद 315 से 323 के तहत संचालित होता है ।

इसकी स्थापना वर्ष  1957 में की गई थी।  

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग में एक अध्यक्ष और 15 सदस्य होते हैं।