“Rich Dad and Poor Dad” किताब से सीखने वाली 7 महत्वपूर्ण बातें

“Rich Dad and Poor Dad” एक ऐसी किताब है, जो आपके जीने का नजरिया बदल सकती है।

यह किताब आर्थिक स्वतंत्रता और आर्थिक समझदारी या आर्थिक समझ पर आधारित है।

जीवन में मिलने वाले रिस्क की अनदेखी न करें, रिस्क का गहनता से अध्ययन करें और जीवन को प्रोफेसनल्स की तरह जीना सीखें।

जीवन में इसके महत्व के बावजूद भी पैसा आपकी प्रेरणा का पहला स्त्रोत नहीं होना चाहिए।

यदि आप धनवान बनना चाहते हैं, तो किसी धनवान व्यक्ति की तरह सोचना शुरू करें।

यदि आप अपने आर्थिक कोष में बदलाव करना चाहते हैं, तो अपनी इनकम में से 10% की बचत करना शुरू करें।

बचत करके नहीं बल्कि इन्वेस्ट करके व्यक्ति धनवान बनता है, डिफरेंट एसेट्स में इन्वेस्ट करें।

सबसे पावरफुल एसेट में मानव की बुद्धि गिनी जाती है, यदि आपकी बुद्धि का प्रशिक्षण ढंग से हुआ है तो आप अपार यश और धन कमा सकते हैं।