पार्ट टाइम M Tech कोर्स के लिए IIT जोधपुर में कर सकते हैं अप्लाई, जानें क्या लाॅस्ट डेट?
IIT जोधपुर ने TIH iHub दृष्टि फाउंडेशन के साथ मिलकर 2023-24 एकडेमिक सेशन के लिए एप्लीकेशन मांगे हैं।
IIT जोधपुर AR और VR टेक्नोलाॅजी की फील्ड में काम कर रहे प्रोफेशनल को स्किल्ड और जरूरतों को पूरा करने के लिए यह कोर्स ऑफर कर रहा है।
किसी भी सब्जेक्ट में इंजीनियरिंग में बैचलर और मास्टर डिग्री कंप्लीट करने वाले युवा इसमें अप्लाई कर सकते हैं।
पार्ट टाइम M Tech कोर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून है।
कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट- ihub-drishti.ai/mtecharvr पर आवेदन कर सकते हैं।
2 साल के प्रोग्राम में स्टूडेंट्स को 60 क्रेडिट प्राप्त करने की आवश्यकता होगी।
कोर्स ऑफ़लाइन होगा और स्टूडेंट्स को 15 दिनों के लिए ऑन-कैंपस का एक्सपीरियंस भी मिलेगा।