पढ़िए "स्टार किड्स" की तरह बॉम्बे के बेस्ट स्कूल से !

धीरूबाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के बच्चों का अल्मा- मातर है।

सचिन तेंदुलकर, आमिर खान, शाहरुख़ खान और अजय देवगन, सभी के बच्चे धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़े हुए हैं।

कब स्थापित हुआ यह स्कूल ?

DAIS की स्थापना 2003 में हुई थी, लगभग 1070 स्टूडेंट्स के साथ। 

क्या यह बस अमीरों के लिए है ?

ज़रूरी नहीं, DAIS में स्टूडेंट्स की इन्फ्लुएंशिययल बैकग्राउंड से तादात ज़्यादा है, लेकिन यह सभी को फैसिलिटीज़ और मौका देता है।  

क्या यह बस अमीरों के लिए है ?

ज़रूरी नहीं, DAIS में स्टूडेंट्स की इन्फ्लुएंशिययल बैकग्राउंड से तादात ज़्यादा है, लेकिन यह सभी को फैसिलिटीज़ और मौका देता है।  

एनुअल फीस कितनी है ?

रिपोर्ट्स के अनुसार, DAIS की सालाना फ़ीस INR 170000 है यानि INR 14000. साथ ही एडमिशन फ़ीस INR 5000 है। 

ICSE स्टूडेंट्स के लिए  फीस कितनी है ?

कक्षा 8 से 10 तक, ICSE बोर्ड के अंतर्गत, स्टूडेंट्स से सालाना INR 185000 यानी INR 15400 फ़ीस भरने की अपेक्षा की जाती है। 

IGCSE स्टूडेंट्स के लिए  फीस कितनी है ?

IGCSE स्टूडेंट्स के लिए सालाना फ़ीस INR 590000 है, जो लगभग INR 49000 प्रति माह हुई। 

स्टार किड्स यहाँ क्यों पढ़ते हैं?

DAIS की हाई क्लास फैसिलिटीज़, इलीट एजुकेशन और मज़बूत एलुमनाई नेटवर्क के कारण यह अक्सर स्टार किड्स की पसंद बन जाता है।