UGC ABC Registration: 1 करोड़ से अधिक स्टूडेंट्स ने ABC पोर्टल पर कराया रजिस्ट्रेशन, जानें क्या हैं फायदे?

UGC प्रेसीडेंट एम जगदीश कुमार ने कहा है कि ABC में स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन भारत में एक फ्रैंडली क्रेडिट सिस्टम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

नेशनल एजुकेशन पाॅलिसी (NEP) 2020 के तहत ABC पोर्टल की शुरुआत की गई थी।

ABC एक वर्चुअल/डिजिटल स्टोरहाउस है, जिसमें प्रत्येक स्टूडेंट्स को उसकी लर्निंग के दौरान मिले क्रेडिट की जानकारी होती है।

ABC पोर्टल का उपयोग हायर इंस्टिट्यूट्स में एकेडमिक एक्टीविटीज को बढा़वा देने के लिए किया जा रहा है।

एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (ABC) पोर्टल abc.gov.in पर जाकर कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।