Telangana Education Day : एजुकेशन की फील्ड में तेलंगाना के डेवलपमेंट के लिए 'विद्या दिनोत्सवम' प्रोग्राम
20 जून को 'तेलंगाना विद्या दिनोत्सवम' (तेलंगाना शिक्षा दिवस) प्रोग्राम के लिए विभाग ने वर्क प्लाॅन तैयार किया है।
1 दशक में एजुकेशन की फील्ड में स्टेट की प्रगति पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाएगा।
तेलंगाना की प्रगति या प्रमुख स्थानों पर किसी एजुकेशनल एक्टिविटी को दर्शाने वाली फ्लैश मॉब को भी योजना में शामिल किया गया है।
सभी गवर्मेंट स्कूल के स्टूडेंट्स को फ्री में बुक्स और 2 यूनिफॉर्म दी जाएंगी।
स्कूलों से कहा गया है कि वह तेलंगाना की 10 साल के डेवलपमेंट और स्कूल की एक्टिविटीज, अचीवमेंट्स और फ्यूचर के प्लाॅन बताना होगा।
स्कूल टॉपर्स, 10 बेस्ट हेडमास्टर्स, 15 बेस्ट टीचर्स, 5 बेस्ट पैरेंट्स और 5 बेस्ट स्कूल मैनेटमेंट कमिटियों को सम्मानित किया जाएगा।