पुणे में G20 एजुकेशन वर्किंग ग्रुप की बैठक में फाउंडेशनल लिटरेसी पर फोकस किया जाएगा

इस बैठक में फाउंडेशनल लिटरेसी और नंबर नाॅलेज आदि कई मुद्दों पर फोकस किया जाएगा

G20 एजुकेशन वर्किंग ग्रुप की बैठक में यूके, इटली, ब्राजील, चीन सहित कई देशों के एजुकेशन मिनिस्टर हिस्सा लेंगे

बैठक होने से पहले 16 जून 2023 को भी सेमिनार का आयोजन होगा

Times of India

स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका आदि देश के सीनियर सेमिनार में हिस्सा लेंगे

लिट्रिसी डिपार्टमेंट के सचिव संजय कुमार ने बताया कि इसमें हिस्सा लेने के लिए G20 समूह के सदस्यों एवं देशों को इनविटेशन दिया गया है

सचिव ने समझाया कि फाउंडेशन लिट्रिसी नेशनल एजुकेशन पाॅलिसी की सिफारिश करती है