अगर 4 लाख से कम है फैमिली इनकम तो कर सकते हैं देश की इस टॉप यूनिवर्सिटी से निशुल्क B.Tech

हाल ही में दिल्ली यूनिवर्सिटी को B.Tech प्रोग्राम शुरू करने के लिए मंजूरी मिल गई है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस सेशन में Computer Science, Electronics & communication और Electrical की कूल 360 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा।

स्टूडेंट्स को टेक्निकल सिलेबस में JEE Mains के स्कोरकार्ड के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।

DU प्रशासन की ओर से फैसला लिया गया है कि ऐसे स्टूडेंट्स जिनकी फैमिली इनकम 4 लाख सालाना से कम है, वे स्टूडेंट्स निशुल्क स्टडी कर सकेंगे।

वहीं ऐसे स्टूडेंट्स जिनकी फैमिली इनकम 4 से 8 लाख के बीच है उन्हें इस कोर्स की आधी फीस देनी होगी।

दिल्ली यूनिवर्सिटी की कार्यकारी समिति के अनुसार B.Tech कोर्स की फीस सालाना 2.16 लाख रुपये निर्धारित की गई है।