NEET के बिना भी कर सकते हैं ये टॉप मेडिकल कोर्सेज, जिनमें आपको मिलेगी हाई सैलरी

अगर आप फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ्स विषयों के साथ 12th पास हैं तो आप NEET के बगैर भी इन प्रमुख मेडिकल कोर्सेज कर सकते हैं और अपना सुनहरा करियर बना सकते हैं।

BSc Nursing - बीएससी नर्सिंग चार वर्ष का अंडरग्रेजुएशन लेवल का डिग्री कोर्स है। जिसके बाद आप औसतन 03 से 10 लाख तक की सालाना सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।

BSc Biotechnology - बीएससी बायोटेक्नोलॉजी तीन वर्ष का अंडरग्रेजुएशन लेवल का डिग्री कोर्स है। जिसके बाद आप औसतन 05 से 12 लाख तक की सालाना सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।

BSc Agricultural Science - बीएससी एग्रीकल्चरल साइंस चार वर्ष का अंडरग्रेजुएशन लेवल का डिग्री कोर्स है। जिसके बाद आप अपने कार्य अनुभव के अनुसार हाई सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।

Bachelor of Technology in Biomedical Engineering - यह चार वर्ष का अंडरग्रेजुएशन लेवल का डिग्री कोर्स है। बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में मेडिसिन और इंजीनियरिंग दोनों शामिल होती हैं। जिसमें आपको हाई सैलरी की जॉब प्राप्त होती हैं।

Bachelor of Pharmacy - बीफार्मा चार वर्ष का अंडरग्रेजुएशन लेवल का डिग्री कोर्स है। जिसके बाद आपको फार्मा की मल्टीनेशनल कंपनियों में हाई पैकेज की सैलरी आसानी से मिल जाती हैं।

Bachelor of Occupational Therapy - बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी चार से पांच वर्ष का अंडरग्रेजुएशन लेवल का डिग्री कोर्स है। जिसको करने के बाद 04 से 08 लाख सालाना की सैलरी आसानी से मिल जाती हैं।