नेशनल एजुकेशन पाॅलिसी को बढ़ावा देने के लिए 300 ‘एनईपी सारथी’ का चयन करेगा UGC

UGC के प्रेसीडेंट एम. जगदीश कुमार ने कहा कि एजुकेशन में अन्य जरूरी बदलाव लाने के लिए यह पहल की जा रही है।

यूनिवर्सिटीज और हायर स्टडीज इंस्टिट्यूट्स में से 300 स्टूडेंट्स को ‘एनईपी सारथी’ के रूप में चयनित किया जाएगा।

1 इंस्टिट्यूट से 3 स्टूडेंट्स को नाॅमिनेटेड करने के लिए आदेश दिया गया है।

नाॅमिनेटेड स्टूडेंट्स को टीम लीडर होने के साथ-साथ जागरूकता की जिम्मेदारी निभानी होगी।

‘एनईपी सारथी’ नेशनल एजुकेशन पाॅलिसी को बढ़ावा देने के लिए एक एम्बेस्डर के रूप में काम करेंगे। 

नेशनल एजुकेशन पाॅलिसी को लेकर सूचनाओं का प्रसार करना भी ‘एनईपी सारथी’ की भूमिका होगी।