जानिए कैसे जेईई मेन्स टॉपर कर रहे हैं जेईई एडवांस्ड की तैयारी !

साल 2023 के जेईई मेन्स के टॉपर शुभम कुमार हैं। 

कक्षा 9 से ही शुभम IIT के कायल हैं। एंट्रेंस एग्जाम और बोर्ड एग्जाम - दोनों में सफल होना और अपने माता- पिता को गर्वित करना उनकी तमन्ना रही। 

Lined Circle

शुभम कुमार ने जेईई मेन्स सेशन 1 में 99.918% अंक हासिल किए। 

शुभम कुमार प्रतिष्ठित IIT से कंप्यूटर साइंस पढ़ना चाहते हैं। 

Lined Circle

पिछले 30 दिनों से उन्होंने अपना पूरा फोकस जेईई एडवांस्ड की तैयारी को दे दिया है।

उन्हें देर रात तक जगकर पढ़ाई करना पसंद है। वह सुबह 7.30  पर जागकर पढ़ाई शुरू कर देते हैं, दोपहर में आराम भी कर लेते हैं, और फिरसे पढ़ाई शुरू कर देते हैं। 

उन्होनें बहुत सारे मॉक टेस्ट्स दिए और काम मार्क्स आने पर भी खुद पर से भरोसा नहीं खोया, बल्कि इससे उन्होंने अपनी कमजोरियों को पहचाना। 

उनका मानना है की रिविज़न ने उनकी तैयारी में बहुत मदद की। वह रोज़ 15- 20 मिनट रिविज़न को देते रहे।  

NCERT और कोचिंग मटेरियल की अलावा वह फिजिक्स के लिए HC वर्मा, केमिस्ट्री के लिए नरेंद्र अवस्थी और हिमांशु पांडेय की किताबें सुझाते हैं।

शुभम के अनुसार जेईई मेन्स का सबसे आसान सब्जेक्ट केमिस्ट्री रहा, वहीँ एडवांस्ड के लिए फिजिक्स। 

शुभम के अनुसार जेईई  एडवांस की तैयारी के लिए एडवांस्ड थिंकिंग सबसे ज़रूरी है।