IIT कानपूर से 4 साल के BTech फी स्ट्रक्चर

IIT कानपुर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डॉक्टरेट स्तरों पर विभिन्न एजुकेशनल प्रोग्राम आयोजित करता है।

IIT कानपुर में  एजुकेशनल प्रोग्राम : एयरोस्पेस इंजिनीयरिंग बायोलॉजिकल साइंस एंड बायो इंजीनियरिंग केमिकल इंजीनियरिंग सिविल इंजीनियरिंग

IIT कानपुर हॉल रेसिडेंट्स के लिए BTech फीस जनरल : ₹1,24,750 पर सेमेस्टर ओबीसी : ₹58,083 पर सेमेस्टर एससी/एसटी : ₹23,500 पर सेमेस्टर

IIT कानपुर डे स्कॉलर्स के लिए BTech फीस जनरल : ₹1,14,250 पर सेमेस्टर ओबीसी : ₹47,583 पर सेमेस्टर एससी/एसटी : ₹14,250 पर सेमेस्टर

IIT कानपुर BTech फीस में छूट : SC/ST/PH: ट्यूशन फीस पर 100% की छूट SC/ST: सलाना पारिवारिक आय ₹6लाख से कम इनकम होने पर कोई हॉस्टल चार्ज नहीं देना

IIT कानपुर BTech के लिए योग्यता: उम्मीदवारों द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास करना अनिवार्य है। 10+2 में आपके पास फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथमेटिक्स होनी चाहिए।

IIT कानपुर में एडमिशन के लिए एग्जाम: योग्य उम्मीदवारों को IIT कानपुर में एडमिशन के लिए JEE Mains और JEE Advanced में पास होना पड़ेगा।