IIT Hyderabad से 4 साल के B.Tech कोर्स का फी स्ट्रक्चर

IIT हैदराबाद देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा संस्थानों में से एक है, जो आपको बेहतर शिक्षा के साथ-साथ अच्छा करियर चुनने में आपकी सहायता करेगा।

IIT हैदराबाद से 4 साल के B.Tech कोर्स की फी स्ट्रक्चर और IITH में होने वाले कोर्सेस के बारे में जानने के लिए आगे की स्लाइड्स देखें।

IIT हैदराबाद से BTech के लिए स्पेशलाइजेशन: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमिकल इंजीनियरिंग सिविल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रियल कैमेस्ट्री

IITH BTech सेमेस्टर फी स्ट्रक्चर(GEN/EWS/OBC): एडमिशन फीस : 21000 ट्यूशन फीस : 100000 अतिरिक्त फीस : 14000 स्टूडेंट वेलफेयर फंड: 1000 हॉस्टल फीस : 35070 कुल फीस : 150070

IITH BTech सेमेस्टर फी स्ट्रक्चर (SC/ST/PH): एडमिशन फीस : 21000 ट्यूशन फीस : N/A अतिरिक्त फीस : 14000 स्टूडेंट वेलफेयर फंड: 1000 हॉस्टल फीस : 35070 कुल फीस : 50070

IITH BTech सेमेस्टर फी स्ट्रक्चर (विदेश): एडमिशन फीस: 300000 अतिरिक्त फीस : 7500 स्टूडेंट वेलफेयर फंड: 1000 हॉस्टल फीस : 26100 कुल फीस : 334600

IIT हैदराबाद, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रोग्राम को B Tech में शुरू करने वाला देश का पहला और दुनिया का तीसरा संस्थान बन गया है।