दिल्ली के गवर्मेंट स्कूलों में स्टूडेंट्स के लिए नई पहल, खुलेंगी 32 फ्रेंच लैंग्वेज लैब

दिल्ली के गवर्मेंट स्कूलों में स्टूडेंट्स फ्रेंच लैंग्वेज सीखेंगे। इसके लिए 32 नई फ्रेंच लैंग्वेज लैब ओपन की जाएंगी।

दिल्ली के स्कूलों में फ्रेंच लैंग्वेज लैब ओपन होने से स्टूडेंट्स लैंग्वेज सीखेंगे और फ्रैंकोफोन कल्चर के बारे में जानेंगे।

हाल ही में रोहिणी के सेक्टर-17 में एक स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में 1 लैब खोली गई। 

यह लैंग्वेज दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (DBSE) से जुड़े 33 स्कूलों में छठी से 10वीं के स्टूडेंट्स को पढ़ाई जाएगी।

नई लैब की शुरुआत फ्रेंच इंस्टीट्यूट और उसके CSR पार्टनर्स- हीरो मोटोकॉर्प और फ्रेंको-इंडियन एजुकेशन ट्रस्ट (FIET) ने की है।

इन लैंग्वेज लैब में स्टूडेंट्स के लिए फ्रेंच लैंग्वेज का ऑडियो-विजुअल कंटेंट होगा।

इन लैब के ओपन होने से स्टूडेंट्स की फ्रांस में सर्वश्रेष्ठ एकेडमिक इंस्टिट्यूट्स तक पहुंच हो सकेगी।