भारत में MBA की टॉप 9 स्पेशलाइज़ेशन 

1. फाइनेंस मुख्य रूप से MBA in finance फाइनेंसियल मैनेजमेंट, इन्वेस्टमेंट एनालिसिस, कॉर्पोरेट फाइनेंस और रिस्क मैनेजमेंट पर केंद्रित होता है।

2. मार्केटिंग  MBA in Marketing में आप मार्केट रिसर्च, ब्रैंडिंग, एडवरटाइजिंग, सेल्स और कंस्यूमर बिहेवियर के बारे में जान पाते हैं।

3. ह्यूमन रिसोर्सेस मैनेजमेंट (HRM) MBA in HRM मूलतः टैलेंट एक्युसेसन, एम्प्लॉई रिलेशन, ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट, परफॉरमेंस मैनेजमेंट और ऑर्गेनाइजेशनल विहेवियर पर केंद्रित होता है।

4. ऑपरेशंस मैनेजमेंट MBA in operation management सप्लाई चैन, लॉजिस्टिक, क्वालिटी कंट्रोल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और प्रोसेस ऑप्टिमाइज़ेशन पर आधारित होता है।

5. इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) मैनेजमेंट MBA in IT बिज़नेस स्किल्स को टेक्नोलॉजी के साथ कंबाइन करती है और आपको इसका ज्ञान देती है।

6. इंटरनेशनल बिज़नेस यह ग्लोबल ट्रेड, क्रॉस कल्चर मैनेजमेंट, इंटरनेशनल मार्केटिंग, फॉरेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट एंड ग्लोबल सप्लाई चैन मैनेजमेंट को कवर करता है।

7. एन्त्रेप्रनोरशिप MBA in Entrepreneurship का फोकस आप में एन्त्रेप्रेंयूरियल स्किल्स और नॉलेज को डेवलप करना होता है।

8. बिज़नेस MBA in Business एनालिटिक्स एम्फेसिज़ेस डेटा ड्रिवेन डिसिशन मेकिंग, स्टैटिस्टिकल अनलिसिस, प्रेडिक्टिव मॉडलिंग, डेटा विसुअलाइजेशन एंड मशीन लर्निंग पर आधारित होता है।

9. हेल्थ केयर मैनेजमेंट MBA in Healthcare Management हेल्थ केयर इंडस्ट्री के बिज़नेस अस्सपेक्टस पर केंद्रित होता है।