ये हैं भारत की 7 सबसे अच्छी यूनिवर्सिटीज जो एशिया की टॉप 100 यूनिर्सिटीज में हैं शामिल
क्यूएस (क्वाक्वेरेली साइमंड्स) ने एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में एशिया के 760 हायर एंड टेक्निकल शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग जारी की थी, जिसमें भारत की 7 यूनिवर्सिटीज शामिल हैं
1- आईआईटी बॉम्बे का 40वां स्थान है। इसे 68.7 स्कोर मिला है
2- आईआईटी दिल्ली को 64.9 स्कोर मिला है। इसका 46वां स्थान है
3- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज बैंगलोर को 59.4 स्कोर के साथ 52वां स्थान मिला है
4- आईआईटी मद्रास को 53वां स्थान मिला है और इसका ओवर ऑल स्कोर 59 रहा है
5- आईआईटी खड़गपुर का स्कोर 55.4 रहा है और यह 94वें स्थान पर है
6- आईआईटी कानपुर का स्कोर 52.4 रहा है और यह रैंकिंग में 66वें स्थान पर है
7- दिल्ली यूनिवर्सिटी को 85वां स्थान मिला है और इसका स्कोर 47.1 रहा है