5 साल की उम्र में हाथ खोने के बाद भी हौसला नहीं खोया और किया UPSC टॉप
UPSC परीक्षा 2022 में 760वीं रैंक हासिल करने वाली बी.एस अखिला आज कई युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं।
बी.एस अखिला ने पांच साल की उम्र में बस दुर्घटना में अपना दाहिना हाथ खो दिया था लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और देश की सबसे कठीन परीक्षा में सफलता हासिल की है।
बी.एस अखिला हमेशा से ही एक अच्छी स्टूडेंट रही है। उन्होंने काफी अच्छे नंबरों से बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की और IIT मद्रास से इंटीग्रेटेड MA करने के बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स में अखिला ने कहा, 'IAS का सपना मेरे शिक्षक ने मुझे दिया। उन्होंने मुझे कलेक्टर के पेशे के बारे में बताया था।
अखिला का यह तीसरा प्रयास था जिसमें उन्होंने UPSC की परीक्षा में 760वीं रैंक हासिल की। इसके पहले दो प्रयासों में उन्होंने प्रीलिम्स क्लियर कर लिया था।
अखिला ने बताया कि "मेरे परिवार ने मुझे जिस तरह का समर्थन दिया है, उसे मैं व्यक्त नहीं कर सकती। मुझे न केवल अपने माता-पिता से बल्कि अपने पूरे परिवार का भी बहुत समर्थन मिला।”