MBBS - यह एक प्रोफेशनल बैचलर्स डिग्री कोर्स है जिसको करने के बाद आप डॉक्टर बन सकते है। MBBS कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को NEET एग्जाम क्लियर करना अनिवार्य होता है।
BTech - यह एक प्रोफेशनल बैचलर्स डिग्री कोर्स है जिसको कंप्लीट करने के बाद आप इंजीनियर बन सकते है। B.Tech में एडमिशन लेने के लिए आपको JEE Mains या JEE Advance जैसे नेशनल लेवल के एग्जाम में अच्छी रैंक लाना जरुरी होता है।
Commercial Pilot Training - 12वीं साइंस के बाद एक और लोकप्रिय और सबसे अधिक उच्च वेतन वाला कोर्स कमर्शियल पायलट का है। जिसमें आप एविएशन सेक्टर में अपना शानदार करियर बना सकते है।
BDS (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) - MBBS के बाद BDS सबसे अधिक मांग वाला डिग्री प्रोग्राम है। इस कोर्स की औसत अवधि लगभग 4.5 वर्ष है जिसके बाद आप एक डेंटिस्ट बन सकते है।
BSc Nursing - 12वीं साइंस के बाद हाई सैलरी कोर्सेज में बीएससी नर्सिंग भी शामिल है। दुनिया भर के कई संस्थानों द्वारा पेश किया जाने वाला यह कोर्स छात्रों को ऑपरेशन से पहले और बाद की देखभाल सहित रोगी की देखभाल करने की ट्रेनिंग देता है।
Bachelor of Pharmacy - फार्मेसी उन लोगों के लिए एक अच्छा क्षेत्र है जो इस अध्ययन की खोज में रुचि रखते हैं कि कैसे दवाएं बनाई जाती हैं। एक इंटरडिसिप्लिनरी फील्ड होने के नाते फार्मेसी में करियर चुनना भी एक बेहतरीन हाई सैलरी विकल्प है।
करियर और स्टडी अब्रॉड से संबंधित ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए Leverage Edu के साथ बने रहे।