जानिए 12वीं के बाद कैसे बन सकते हैं चार्टेड अकाउंटेंट
कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले अधिकतर स्टूडेंट्स का सपना चार्टेड अकाउंटेंट बनने का होता हैं। हालांकि चार्टेड अकाउंटेंट बनना आसान नहीं है। इसके लिए स्टूडेंट्स को कई कठिन परीक्षाओं से गुजरना पड़ता हैं।
चार्टेड अकाउंटेंट की परीक्षा पास करने के बाद ही आप देश-विदेश की मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य कर सकते हैं। जहां आपको लाखों की सैलरी के साथ अन्य फैसिलिटी भी मिलती हैं।
जो स्टूडेंट्स 12वीं के बाद CA बनना चाहते है उन्हें CA CPT परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है। CA CPT परीक्षा को पास करने के बाद आप IPCC परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
इसके बाद स्टूडेंट को CA इंटरमीडिएट कोर्स करना होता हैं जिसकी ड्यूरेशन 2.5 से 3 वर्ष के बीच हो सकती है। इसके लिए आपको IPCC का एग्जाम देना अनिवार्य होता हैं।
फाउंडेशन और इंटरमीडिएट पास करने के बाद 3 साल की आर्टिकलशीप ट्रेनिंग आवश्यक है। यह ट्रेनिंग आपको फाइनल एग्जाम देने से पहले करनी पड़ती है।
अब CA इंटरमीडिएट कोर्स कंप्लीट करने के बाद आप CA फाइनल कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है। जिसमें कोर्स की ड्यूरेशन 02 वर्ष की होती है। इसमें एडमिशन लेने के लिए किसी एंट्रेंस एग्जाम की आवश्यकता नहीं होती है।
सभी परीक्षा पास करने के बाद आप CA बनकर अपनी प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं। जहां कार्य अनुभव के आधार पर आपकी सैलरी पर पद में बढ़ोतरी होती रहती हैं।