नौकरी और सामान्य ज्ञान से संबंधित 27 मार्च 2023 हिंदी करंट अफेयर्स

हाल ही में महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2023 में स्वीटी बूरा और नीतू घंघस ने 'गोल्ड मेडल' जीता है।

हाल ही में उड़ीसा राज्य सरकार द्वारा गंधमर्दन हिल रेंज को 'Biodiversity Heritage Site' घोषित किया है।

हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर में LOC के पास 'माँ शारदा मंदिर' का उद्घाटन किया है।

हाल ही में आयी DGCA की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में सबसे ज्यादा महिला पायलट 'भारत' देश में है।

हाल ही में 'तमिलनाडु' राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन नीति जारी की है।

हाल ही में 'डॉ तपन सैकिया' को असम के सर्वोच्च सम्मान 'असम वैभव' से सम्मानित किया गया है।

हाल ही में जर्मनी देश के विश्वकप विजेता फुटबॉलर 'मेसुत ओजिल' ने संन्यास की घोषणा की है।

हाल ही में केंद्रीय मंत्री 'डॉ मनसुख मंडाविया' ने स्टॉप TB पार्टनरशिप की 36th बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता की है।

हाल ही में NIUA ने नई दिल्ली में 'अर्बन क्लाइमेट फिल्म फेस्टिवल' का आयोजन किया है।

हाल ही में डॉ. एस.ए हसन द्वारा लिखी गयी पुस्तक 'वॉर एन्ड वुमेन' का विमोचन किया गया है।

हाल ही में प्रधानमंत्री 'नरेंद्र मोदी' ने बेंगलुरू में 13.7 किलोमीटर व्हाइटफील्ड से केआर पुरा मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया है।

हाल ही में 'NASA' के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने सूर्य पर कोरोनल होल की खोज की है।

करियर और स्टडी अब्रॉड से संबंधित जानकरी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 

Click Here