हाल ही में 'चीन' ने सऊदी और ईरान संबंध सामान्यीकरण शांति समझौते की मध्यस्थता की है।
हाल ही में केरल की पहली ट्रांसजेंडर वकील के रूप में राज्य की बार कॉउंसिल में 'पद्मा लक्ष्मी' नामांकित हुई है।
हाल ही में 'पश्चिम बंगाल' की राज्य सरकार हाथियों की सुरक्षा के लिए 600 युवा गजमित्र नियुक्त करने के योजना बना रही है।
हाल ही में वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स में भारत को '126वीं' रैक मिली है।
हाल ही में कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) के CMD के रूप में 'ललित कुमार गुप्ता' को नियुक्त किया गया है।
हाल ही में 'मतुआ मेला' पश्चिम बंगाल राज्य में आयोजित किया गया है।
हाल ही में क्रिस्टोफर-मार्टिन जेनकिस स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड से 'आसिफ शेख' को सम्मानित किया गया है।
हाल ही में भारतीय मूल की अमेरिकी सिटीजन 'मिंडी कैलिंग' को अमेरिका के राष्ट्रपति से राष्ट्रीय मानविकी पदक मिलेगा।
हाल ही में 'जिंदल स्टील' कंपनी को आग प्रतिरोधी स्टील बनाने के लिए भारत का पहला BIS लाइसेंस मिला है।
हाल ही में जारी वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स 2023 में 'फ़िनलैंड' को शीर्ष स्थान मिला है।
करियर और स्टडी अब्रॉड से संबंधित जानकरी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।