QS Ranking: इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए टाॅप 50 इंस्टिट्यूट में शामिल हुआ आईआईटी-दिल्ली 

क्वाकारेली साइमंड्स (QS) द्वारा यह रैंकिंग 22 मार्च को जारी की गई

IIT बॉम्बे ने मैथ में 92वां स्थान हासिल कर वर्ल्ड की टाॅप 100 में जगह बनाई

IIT बॉम्बे ने मैथ में 92वां स्थान हासिल कर वर्ल्ड की टाॅप 100 में जगह बनाई

IIT मद्रास मैथ के लिए 98वें स्थान पर आ गया है

क्यूएस ने इस बार अपनी लिस्ट में 66 इंडियन यूनिवर्सिटीज को शामिल किया

1,594 यूनिवर्सिटीज के आधार पर एनालिसिस किया गया है

क्वाकारेली साइमंड्स (क्यूएस) एक ब्रिटिश कंपनी है जो यूनिवर्सिटीज और इंस्टिट्यूट का एनालिसिस करती है

क्वाकारेली साइमंड्स (क्यूएस) के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लि करें