हार्वर्ड या स्टैनफोर्ड नहीं, यह है US स्टूडेंट्स का टॉप ड्रीम कॉलेज!
प्रिंसटन रिव्यु की एनुअल कॉलेज होप्स एंड वरीज़ सर्वे के अनुसार US स्टूडेंट्स का ड्रीम कॉलेज न हार्वर्ड है और न ही स्टैनफोर्ड है !
2023 में कंडक्ट किए सर्वे के अनुसार, US के 12225 लोगों से उनके कॉलेज प्रेफरेंस के बारे में राय ली गई।
इस सर्वे में भाग लेने वाले लोगों में से 72% स्टूडेंट्स थे और 28% पेरेंट्स।
US स्टूडेंट्स का टॉप ड्रीम कॉलेज है - MIT मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी। इसके बाद लिस्ट में हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड रहे।
वहीँ, पेरेंट्स ने प्रिंसटन, हार्वर्ड, स्टैनफोर्ड को प्राथमिकता दी।
यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्सस- ऑस्टिन को 10वां, यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन को 9वां, कोलंबिया यूनिवर्सिटी को 8 वां स्थान मिला।
यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेन्सिलवेनिया को 7वां, प्रिंसटन यूनिवर्सिटी को 6, यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया को 5वां और NYU को 4था स्थान मिला।
सर्वे से पता चला की हाई कॉस्ट होने के बावजूद 99% स्टूडेंट्स मानते हैं कि कॉलेज निवेश के लायक है।
नीचे लिंक पर क्लिक करें और जानें की USA में पढ़ाई कैसे करें !
Click Here