बिना कोचिंग के पहले प्रयास में UPSC कैसे क्रैक करें?

एक बेहतर रणनीति बनाएँ और उस पर काम करें। 

सिलेबस के अनुसार अपना स्टडी मटीरियल तैयार करें। 

शॉर्ट नोट्स बना लें और उनका रिवीज़न करें। 

आन्सर राइटिंग का अभ्यास करते रहें। 

जितना हो सके सेल्फ स्टडी करें। 

खुद का मूल्यांकन समय समय पर करते रहें। 

कहीं कमी मिलने पर उसे सुधारें और अपनी तैयारी को मजबूत करें। 

फ्री ऑनलाइन लैक्चर्स अटेंड करें। 

एक टाइम टेबल बनाएँ और सख्ती से उसका अनुसरण करें। 

UPSC बिना कोचिंग के कैसे क्वालीफाई करें ? इस बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें : 

Click Here