IAS शुभंकर से जानिए उनके UPSC इंटरव्यू के सवाल 

शुभंकर कहते हैं कि UPSC का इंटरव्यू आपकी नॉलेज का इंटरव्यू नहीं यह आपके व्यक्तित्व का इंटरव्यू है। 

वो कहते हैं कि मुझसे मेरे इंटरव्यू का पहला सवाल ही यह पूछा गया कि आप अपनी इतनी अच्छी जॉब छोड़ कर IAS क्यों बनना चाहते हैं?

शुभंकर कहते है कि मेरे इंटरव्यू में काफी ओपिनियन वाले सवाल थे। 

वो कहते हैं कि इंटरव्यू में मुझसे आरक्षण, बिहार मेरी रुचियों पर सवाल पूछे गए। 

बिहार को लेकर मुझसे पूछा गया कि बिहार में इन्वेस्टमेंट क्यों नहीं आती है?

इन सवालों के जवाब मैंने उन्हें इम्प्रेस करने का प्रयास नहीं किया बल्कि वो जवाब दिए मुझे आते थे या मुझे लगा की यही सही जवाब है। 

बीच-बीच में उन्होंने मुझे जवाब देने के लिए कुछ हिंट भी दिए जिनके आधार आधार पर मैंने जवाब दिए। 

UPSC की तैयारी के बारे में अधिक जानने के लिए यह ब्लॉग पढ़ें।