जानिए IAS टॉपर अनु बेनीवाल की UPSC स्ट्रैटेजी 

अनु कहती है कि उन्होंने अपनी तैयारी करते समय इस बात का खास ख्याल रखा कि महत्वपूर्ण बिंदुओं के नोट्स बनाएं। 

उन्होंने अपनी तैयारी के लिए NCERT, लक्ष्मीकांत, स्पेक्ट्रम, तमिलनाडु हिस्ट्री बुक जैसी किताबों का उपयोग लिया। 

अनु का कहना है कि बहुत बड़े बड़े नोट्स न बनाए आपके नोट्स कम शब्दों में और ऐसे होने चाहिए कि जिन्हें पढ़ते ही आपको सारे महत्वपूर्ण पॉइंट्स याद आ जाए। 

टेस्ट सीरीज UPSC एग्ज़ाम के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्री से पहले 8200 टेस्ट देकर प्रेक्टिस की थी। 

टेस्ट सीरीज देने से आपको यह पता चलेगा की UPSC कैसे सवाल पूछती है। क्योंकि की कई बार UPSC सवालों के जवाब में से नए सवाल बनाती है। 

मेन्स में निबंध वाले पेपर में आपको ज्यादा मैकेनिकल नहीं लिखना है। आपका निबंध ऐसे लिखा होना चाहिए जो इमोशन को टच करे, आपके निबंध में हर पहलु हो। 

UPSC की तैयारी के बारे में अधिक जानने के लिए यह ब्लॉग पढ़ें।