जानिए UPSC परीक्षा की तैयारी करने के लिए बेस्ट टिप्स।
आप अपनी UPSC परीक्षा की तैयारी की शुरुआत कक्षा 9 से 12 तक की OLD NCERT की बुक्स से करें।
रोज नियमित रूप से समाचार पत्र पढ़ें। समाचार पत्र में आप हिंदी और इंग्लिश दोनों को पढ़ें जैसे: The Hindu, Times of India, NBT, Dainik Jagran आदि।
वर्तमान में होने वाली घटनाओं से जुड़ी रिसर्च स्टडीज पढ़ें।
रीजनिंग और करंट अफेयर्स की मजबूती से तैयारी करें।
प्रत्येक विषय के नोट्स बनाना मुश्किल है, इसके लिए आप उन बुक्स का चयन करें जो समझने में आसान हो और जिनके नोट्स बनाने की जरुरत न पड़े।
मॉक टेस्ट और पुराने पेपर देने का प्रयास करें और यह जांचे की आपकी तैयारी किस लेवल की हुई है।
UPSC एग्ज़ाम से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें!