तमिलनाडु टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNTRB) ने TET एग्ज़ाम रिजल्ट जारी कर दिया है।
कैंडिडेट रिजल्ट और फाइनल आंसर कि ऑफिशियल वेबसाइट trb.tn.nic.in पर देख सकते हैं।
यह परीक्षा CBT मोड में 14 अक्टूबर, 2022 से 19 अक्टूबर, 2022 तक दो सत्रों में आयोजित किया गया थी।
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.nic.in पर जाएं।
2. होमपेज पर Tamil Nadu Teachers Eligibility Test (TNTET)- Paper-I-2022 RELEASE OF EXAMINATION RESULT WITH FINAL KEY पर क्लिक करें।
3. नीचे स्क्रॉल करें 'Click here for Result' ऑप्शन पर जाएं।
4. User ID और Password से लॉगिन करें और आपका तमिलनाडु TET एग्ज़ाम रिजल्ट आपके सामने होगा।