यूके में लेबर शॉर्टेज के चलते यूके सरकार ने लिए वीज़ा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले
Hyderabad, Mumbai, Bengaluru, Ahmedabad
हाल ही में यूके और भारत ने न्यू यूथ मोबिलिटी पार्टनरशिप स्कीम साइन की है जिसमें भारतीय प्रोफेशनल्स को तीन हज़ार वीज़ा सालाना ऑफर किए जाएंगे।
Hyderabad, Mumbai, Bengaluru, Ahmedabad
यह कदम यूके में लेबर की कमी होने के कारण लिया गया है।
Hyderabad, Mumbai, Bengaluru, Ahmedabad
नेशनल स्टेटिस्टिक्स ऑफिस के अनुसार 1,225,000 जॉब वैकेंसीज़ अलॉट की गई हैं।
लेबर का संकट हॉस्पिटैलिटी, टूरिज़्म, टेक्नोलॉजी और एविएशन बिज़नेस जैसे सेक्टर्स में ज़्यादा देखने को मिला है।
न्यू यूथ मोबिलिटी पार्टनरशिप स्कीम साइन करने के बाद वीज़ा से जुड़ी समस्यायों में भी भारतियों को राहत मिलेगी और ज़्यादा से ज़्यादा प्रोफेशनल्स अपने यूके में काम करने का सपना पूरा कर पाएंगे।
Click here to get samples of IELTS essay writing task