विदेश में पढ़ाई के लिए लोन एप्लीकेशनस में देखी गई 98 प्रतिशत ग्रोथ

प्रोडोजी फाइनेंस की 2022 में आई रिपोर्ट अनुसार भारत से आने वाली स्टडी अब्रॉड लोन्स एप्लीकेशनस में 98% ग्रोथ देखने को मिली है।

प्रोडोजी फाइंनेस एक यूके बेस्ड फिनटेक कंपनी है जो अब्रॉड पढ़ने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स को बिना कोलैटरल और कोसाइनर के लोन प्रोवाइड करती है।

एक्सटर्नल अफेयर्स के स्टेट मिनिस्टर वी. मुरलीधरन ने राज्य सभा को बताया कि लगभग 1.33 लाख स्टूडेंट्स ने फॉरेन यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए अपनी कंट्री को छोड़ा है। यह संख्या मार्च 2022 तक लिए गए डेटा मुताबिक़ मेजर की गई है।

भारत में हुए यूएस मिशन के मुताबिक़ सितंबर तक 82,000 स्टूडेंट वीज़ा इश्यू किये गए हैं। यह पहली बार है कि भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या चीन से आए स्टूडेंट्स से ज़्यादा पाई गई है।

स्टूडेंट्स जो अब्रॉड स्टडी के लिए जा रहे हैं उनकी संख्या हर साल 8 से 10 पर्सेंट बढ़ती नज़र आ रही है।

अधिक जानने के लिए न्यूज़ को पढ़ें

Click Here