COVID-19 के कारण आई दिक्क्तों के बावजूद इंटरनेशनल एजुकेशन यानी स्टूडेंट्स के भीतर अब्रॉड जाकर पढ़ने के उत्साह में कमी देखने को नहीं मिली है।
इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की तरफ से आने वाला बेहतरीन रिस्पांस और लगातार बढ़ते एनरोलमेंट्स दुनिया भर के कई हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन के लिए फाइनेंशियल सस्टेनेबिलिटी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।
आइए एक नज़र टॉप कंट्रीज़ के स्टूडेंट वीज़ा ट्रेंड पर डालते हैं।
यूके : ऐसा माना जाता है कि यूके स्टूडेंट वीज़ा हासिल करना असल में काफी आसान हो गया है। यूके गवर्नमेंट इमिग्रेशन डेटा (फिस्कल ईयर एंडिंग जून 2022) अनुसार 2019 की शुरुआत में भारतीयों के लिए यूके के छात्र वीज़ा के अप्रूवल्स में 215% की वृद्धि हुई है।
कनाडा : 2019 में COVID-19 की शुरुआत में लगभग 35% के रिजेक्शन रेट के साथ शुरू करने और 2022 में 60% तक कम हो जाने के बाद, कनाडा का स्टूडेंट वीज़ा सक्सेस रेट आखिरकार बढ़ता नज़र आया है।
ऑस्ट्रेलिया : इंडियन स्टूडेंट्स ऑस्ट्रेलिया की दूसरी सबसे बड़ी इंटरनेशनल स्टूडेंट आबादी हैं। 2021/22 के पहले दस महीनों के दौरान, लगभग 28,000 भारतीय छात्रों को ऑस्ट्रेलिया के स्टूडेंट वीज़ा से सम्मानित किया गया।
यूएस : हाल ही किए गए एनालिसिस अनुसार यूएस ने 2022 में भारतीय स्टूडेंट्स को 82000 वीज़ा देने का रिकॉर्ड तोड़ा था जोकि एक काफी बड़ी संख्या है।
Click here to get samples of IELTS essay writing task