IAS की ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA), मसूरी में होती है।
IPS की ट्रेनिंग सरदार बल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी (SVPNPA), हैदराबाद में होती है।
IFS की ट्रेनिंग फॉरेन सर्विस इंस्टीट्यूट, न्यू दिल्ली में होती है।
IFoS की ट्रेनिंग इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट एकेडमी (IGNFA), देहरादून में होती है।
IRS (इनकम टैक्स) की ट्रेनिंग नेशनल एकेडमी ऑफ डायरेक्ट टैक्स्सेज, नागपुर में होती है।
IRS (कस्टम्स एंड सेंट्रल एक्साइज) की ट्रेनिंग नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम्स, एक्सीज & नारकोटिक्स, फरीदाबाद में होती है।
UPSC की तैयारी कैसे करें यह जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।